समय सीमा खत्म, 3500 लाइसेंसी हथियार में से सिर्फ 1400 ने जमा कराए बंदूक-पिस्टल [Deadline over, out of 3500 licensed weapons, only 1400 deposited guns and pistols]

1 Min Read

रांची। विधानसभा चुनाव के मद्देनजर लाइसेंसी बंदूक-पिस्टल जमा करने की तिथि मंगलवार को समाप्त हो गई। लेकिन, मात्र 40 प्रतिशत लोगों ने ही हथियार जमा कराए।

जिला प्रशासन से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार, रांची जिले में 3500 लोगों को हथियार का लाइसेंस दिया गया है।

हथियार जमा नहीं करनेवालों की बन रही सूचीः

इनमें से 1400 लाइसेंसधारकों ने ही अब तक हथियार जमा कराए हैं। पुलिस अब उन लाइसेंसधारकों लिस्ट बना रही है, जिन्होंने अपने हथियार संबंधित थाने या बंदूक दुकानों में जमा नहीं किए हैं।

इसे भी पढ़ें

झारखंड विधानसभा चुनाव की घोषणा

Share This Article
Exit mobile version