Chhath Ghat inspection: रांची में छठ घाटों पर पहुंचे DC और SSP, महिला पुलिस और ड्रोन से होगी निगरानी

2 Min Read

Chhath Ghat inspection:

रांची। रांची में महापर्व छठ पूजा की तैयारियां जोरों पर हैं। श्रद्धा और आस्था के इस पर्व को लेकर जिला प्रशासन भी पूरी तरह से रेस है। बुधवार को रांची डीसी मंजूनाथ भजंत्री और एसएसपी राकेश रंजन ने शहर के कई प्रमुख छठ घाटों का निरीक्षण किया। उन्होंने कांके डैम और राजभवन के समीप स्थित हटानिया तालाब का विशेष रूप से जायजा लिया।

श्रद्धालुओं को कोई परेशानी न होः

निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने नगर निगम के अधिकारियों और पुलिस पदाधिकारियों को कई दिशा-निर्देश दिए और कहा कि “नगर निगम छठ घाटों के पूर्ण प्रबंधन की जिम्मेदारी उठाए, ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी न हो। सभी घाटों पर साफ-सफाई, पेयजल, लाइटिंग, अस्थायी शौचालय और चेंजिंग रूम की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।

साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देः

उन्होंने कहा “छठ पूजा श्रद्धा, आस्था और स्वच्छता का प्रतीक है। ऐसे में साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। पूजा शुरू होने से पहले सभी घाटों की सफाई पूरी कर ली जाए और गंदगी या जलभराव की स्थिति नहीं रहने दी जाए।

सुरक्षा व्यवस्था में कोई चूक न होः

मौके पर एसएसपी राकेश रंजन ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अधिकारियों के साथ विस्तृत चर्चा की। उन्होंने कहा कि छठ पूजा के दौरान महिला की सुरक्षा भी प्रशासन की प्राथमिकता है। श्रद्धालु महिलाएं और बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पर्याप्त संख्या में पुलिस बल, महिला पुलिसकर्मी और होमगार्ड की तैनाती की जाएगी। इसके साथ ही भीड़ नियंत्रण के लिए बैरिकेडिंग और निगरानी के विशेष इंतजाम किए जायेंगे। एसएसपी ने बताया कि सभी मुख्य घाटों पर ट्रैफिक पुलिस की तैनाती की जाएगी, ताकि आवाजाही में किसी तरह की परेशानी न हो। वाहनों के लिए वैकल्पिक रूट और पार्किंग की भी व्यवस्था की जा रही है। इसके साथ ही ड्रोन की मदद से भीड़ की निगरानी की जाएगी।

इसे भी पढ़ें

Bihar Assembly Election: छठ पूजा बाद हो सकते हैं चुनाव, 30 सितंबर तक जारी होगी नई वोटर लिस्ट


Share This Article
Exit mobile version