अवैध खनन केस मामले में दाहू यादव के बेटा 5 दिनों तक ED की रिमांड पर

IDTV Indradhanush
1 Min Read

रांची। 1250 करोड़ के अवैध खानन के मामले में पूछताछ के लिए ईडी को दाहू यादव के बेटे की  5 दिनों की रिमांड मिल गई है। अब ईडी उससे साहिबगंज जिला में हुए 1250 करोड़ रुपये से ज्यादा के अवैध खनन मामले में पूछताछ करेगी।

दाहू यादव का बेटा राहुल यादव न्यायिक हिरासत में है। अब ईडी उससे पांच दिनों तक पूछताछ करेगी। कोर्ट ने इसकी अनुमति दे दी है। वहीं राहुल यादव की बेल पर अब 19 जनवरी को सुनवाई होगी।राहुल ने पिछले मंगलवार को हाईकोर्ट के आदेश पर ईडी कोर्ट में सरेंडर किया था। इसके बाद से वह न्यायिक हिरासत में है।

राहुल यादव को अवैध खनन मामले में ईडी ने समन जारी कर पूछताछ के लिए बुलाया था। पर वह ईडी के समक्ष उपस्थित नहीं हुए थे। इसके बाद ईडी की विशेष अदालत ने राहुल यादव के खिलाफ 31 मार्च 2023 को नन बेलेबल वारंट जारी किया था।

इसे भी पढ़ें

बिग ब्रेकिंग: DC कैंसल नहीं कर सकते सेल डीड

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं