पलामू में क्रशर माफियाओं ने किया वन विभाग की टीम पर हमला, 5 घायल [Crusher mafia attacked forest department team in Palamu, 5 injured]

IDTV Indradhanush
2 Min Read

छुड़ा ले गए ट्रैक्टर-ट्राली

पलामू। छतरपुर अनुमंडल में पत्थर माफियाओं का आतंक कायम है। उन्हें पुलिस और प्रशासन का थोडा भी भय नहीं है। पत्थर माफिया ने अपनी दबंगई दिखाते हुए वन विभाग की टीम पर हमला किया है। इस हमले में वन विभाग की टीम के 5 लोग घायल हो गए हैं। इतना ही नहीं पत्थर माफिया जाते-जाते जब्त किए गए दो ट्रैक्टर और ट्राली को भी अपने साथ लेते गए। इस हमले में घायल वनकर्मियों का इलाज मेदिनीराय मेडिकल कालेज एवं अस्पताल में हो रहा है।

यह घटना देर रात की है। इस घटना की जानकारी घायल वनकर्मियों ने विभाग के अधिकारियों को दी। इसके बाद भी छतरपुर एसडीओ,एसडीपीओ,रेंजर,थाना प्रभारी व डीएफओ घटनास्थल पर पहुंचे, जहां से पांचों घायल वनरक्षियों को छतरपुर अनुमंडलीय अस्पताल भेजा गया। जहां सभी घायल वनरक्षियों का प्राथमिक उपचार कर मेदिनीराय मेडिकल कालेज एवं अस्पताल रेफर कर दिया।

हमले में जो घायल हुएः

पत्थर माफियाओं के हमले में जो घायल हुए हैं, उनमें वनरक्षी पंकज कुमार 30 वर्ष, आशुतोष तिवारी 34 वर्ष, लक्ष्मीकांत पांडेय 34 वर्ष, सरसीज उरांव 30 वर्ष व राकेश रोशन 34 वर्ष शामिल है। इनमें पंकज कुमार, लक्ष्मीकांत पांडेय, सरसीज उरांव का सिर फट गया है। जबकि आशुतोष तिवारी का पैर टूट गया है। वहीं, राकेश रोशन के हाथ और पैर में गंभीर चोटें आई हैं। समाचार लिखे जाने तक छतरपुर थाना में मामला दर्ज नहीं हुआ था। थाना प्रभारी प्रशांत सिन्हा का कहना था कि उनको इस संबंध में आवेदन नहीं मिला है। आवेदन मिलने के बाद ही मामला दर्ज होगा।

इसे भी पढ़ें

गोड्डा में बालू माफियाओं ने सीओ को बनाया बंधक

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं