पुलिस बन अपराधियों ने ‌ 28 लाख का केबल व स्क्रैप लदा वाहन लूटे [Criminals posing as police looted vehicles carrying cables and scrap worth Rs 28 lakhs]

IDTV Indradhanush
2 Min Read

धनबाद। जामाडोबा टाटा कंपनी से 28 लाख रुपए का केबल व तांबे का स्क्रैप लदे वाहन संख्या जेएच02 बीएफ2746 को दो बाइक सवार अपराधियों ने भुतगढ़िया पेट्रोल पंप के समीप लूट लिया।

हालांकि बोर्रागढ़ व झरिया पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पुटकी पासीधौड़ा से तांबा के स्क्रैप व वाहन को सिंहनगर से बरामद कर लिया।

चालक सह वाहन मालिक हीरावन साव की शिकायत पर बोर्रागढ़ पुलिस ने कांड संख्या 206/24 के तहत अज्ञात लूटेरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

बताया जाता है कि मुंबई के जूबेर अहमद चौधरी नामक व्यवसायी ऑनलाइन के माध्यम से जामाडोबा टाटा कंपनी से सात टन 28 लाख रुपए का केबल व तांबे का स्क्रैप की खरीदारी की थी।

ऑनलाइन बिडिंग कराने के बाद माल लोड करने को 14 अगस्त को हजारीबाग के हीरावन को जामाडोबा भेजा गया।

वाहन में 16 अगस्त तक सभी स्क्रैप लोड कर दिया गया। चालक ने पुलिस को बताया कि माल लोडिंग के बाद निकलने के दौरान एक बाइक पर दो सवार लोग वहां पहुंचे।

भुतगढ़िया पेट्रोल के पंप के पास एक और बाइक सवार वहां पहुंच गया। उन लोगों ने स्वयं को पुलिस बताते हुए वाहन को रूकवाया और कागजात की मांग की।

इसके बाद हथियार के बल पर ड्राइवर और खलासी को भगा दिया फिर स्क्रैप लदा वाहन लेकर चले गये।

इसे भी पढ़ें

विदेशी साइबर अपराधियों से मिलकर ठगी कर रहा था रांची का ये गैंग

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं