झारखंड के चाईबासा में ट्रेन डिरेल कराने की साजिश [Conspiracy to derail train in Chaibasa, Jharkhand]

IDTV Indradhanush
2 Min Read

ट्रैक जॉइंट के पास रखा बड़ा पत्थर, बड़े हादसे से बची शालीमार कुर्ला एक्सप्रेस

चाईबासा। देश के अलग-अलग हिस्सों से ट्रेन हादसे कराने को लेकर साजिश के कई मामले आ चुके हैं। इस बार झारखंड के चाईबासा में ट्रेन डिरेल कराने की कोशिश की गई।

जिले के सोनुआ रेलवे स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक के जॉइंट पॉइंट संख्या 101A और 102B पर किसी ने बड़ा पत्थर रख दिया।

हालांकि, समय रहते रेलवे की पेट्रोलिंग टीम ने उसे ट्रैक से हटा लिया, जिससे बड़ा हादसा होने से बच गया।

20 मिनट के लिए रोकी गईं ट्रेनेः

जानकारी के मुताबिक, जिस समय अधिकारियों को ट्रैक पर पत्थर होने की सूचना मिली, उस समय अप लाइन पर शालीमार कुर्ला एक्सप्रेस आने वाली थी।

सूचना मिलने के बाद चक्रधरपुर रेल रूट के अप और डाउन पर ट्रेनों का परिचालन 20 मिनट के लिए रोक दिया गया।

झारखंड की ये दूसरी घटनाः

बीते एक सप्ताह में ये दूसरी बार है जब पटरी पर पत्थर रख कर उसे डिरेल कराने की घटना सामने आई है। इससे पहले बीते मंगलवार को भी इसी लोकेशन पर एक बड़ा पत्थर रखा गया था। हालांकि, इसकी जानकारी खुलकर सामने नहीं आई थी।

इसे भी पढ़ें

MP में आर्मी ट्रेन डिरेल करने की साजिश [Conspiracy to derail army train in MP]

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं