Guruji’s shraddha ceremony:
रांची। सीएम हेमंत सोरेन अगले 10 दिनों तक नेमरा में ही रहेंगे। उनके पिता दिशोम गुरु शिबू सोरेन का मंगलवार को राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। सीएम हेमंत सोरेन ने अपने पिता शिबू सोरेन को मुखाग्नि दी। गुरुजी का श्राद्धकर्म 10 दिन का होगा। ऐसे में श्राद्धकर्म तक सीएम हेमंत सोरेन नेमरा गांव में ही रहेंगे।
सभी विधि-विधानों का पालन कर रहे मुख्यमंत्रीः
मुख्यमंत्री अंतिम संस्कार से जुड़ी सभी धार्मिक विधि-विधानों में पूर्ण भागीदारी निभा रहे हैं। हेमंत सोरेन इस दौरान नेमरा में अपने परिवार के साथ समय बिताएंगे और पिता की स्मृतियों के साथ भावनात्मक रूप से जुड़ने का अवसर भी प्राप्त करेंगे।
नेमरा में हुआ गुरुजी का अंतिम संस्कारः
दिशोम गुरु शिबू सोरेन का अंतिम संस्कार उनके पैतृक आवास नेमरा (रामगढ़) में संपन्न हुआ। इस दौरान बड़ी संख्या में आमजन, समर्थक और राजनीतिक प्रतिनिधि मौजूद रहे. हजारों लोगों की उपस्थिति ने मुख्यमंत्री को इस कठिन घड़ी में सांत्वना और संबल प्रदान किया।
इसे भी पढ़ें
Hemant Soren: “मेरे सिर से पिता का साया नहीं गया, झारखंड की आत्मा का स्तंभ चला गया” – हेमंत सोरेन
