CM Hemant Soren: सीएम हेमंत 28 नवंबर को 10,000 युवाओं को देंगे नियुक्ति पत्र

Anjali Kumari
2 Min Read

CM Hemant Soren:

रांची। हेमंत सोरेन सरकार के एक वर्ष पूरा होने पर राज्य सरकार झारखंड के युवाओं को बड़ी सौगात देने जा रही है। 28 नवंबर को रांची स्थित मोरहाबादी मैदान में भव्य समारोह आयोजित किया जाएगा, जहां मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 10,000 से अधिक सफल अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपेंगे।

सरकार का एक वर्ष होगा पूराः

सरकार के दूसरे कार्यकाल की शपथ 28 नवंबर 2024 को हुई थी और इसके ठीक एक वर्ष पूरे होने के अवसर पर राज्यव्यापी नियुक्ति महाअभियान आयोजित किया जा रहा है। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी संबंधित विभागों में तैयारियां जारी हैं।

नौ विभागों में होगी नियुक्तिः

कार्यक्रम में उन अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दिया जाएगा, जिन्होंने नौ प्रमुख विभागों की भर्ती परीक्षाओं में सफलता हासिल की है।

इन विभागों में शामिल हैं:

कार्मिक, प्रशासनिक सुधार एवं राजभाषा विभाग
गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग
वाणिज्य कर विभाग
कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग
श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग
उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग
स्वास्थ्य, चिकित्सा एवं परिवार कल्याण विभाग
स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग
उद्योग विभाग

सबसे अधिक नियुक्ति शिक्षकों कीः

इस महाअभियान में सबसे बड़ी संख्या शिक्षकों की नियुक्ति की होगी। राज्य के प्राथमिक और मध्य विद्यालयों में 8,000 सहायक आचार्य की बहाली की जा रही है। इनमें गणित- विज्ञान, सामाजिक विज्ञान और भाषा विषयों के अभ्यर्थी शामिल हैं।

Share This Article