CM Hemant Soren: सीएम हेमंत ने स्मार्ट सिटी स्थित निर्माणाधीन कन्वेंशन सेंटर का निरीक्षण किया

Anjali Kumari
1 Min Read

CM Hemant Soren:

रांची। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने धुर्वा स्थित स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत निर्माणाधीन कन्वेंशन सेंटर का स्थल निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों से परियोजना की वर्तमान स्थिति और भविष्य की संभावनाओं को लेकर जानकारी ली।

निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने बताया कि वर्ष 2018 में इस कन्वेंशन सेंटर का निर्माण कार्य शुरू किया गया था, लेकिन बाद में परियोजना को बीच में ही बंद कर दिया गया। इस सेंटर में लगभग 5,000 लोगों के बैठने की क्षमता प्रस्तावित थी।

कार्य योजना तैयार करने का निर्देशः

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि इस अधूरे पड़े प्रोजेक्ट की उपयोगिता राज्य हित में सुनिश्चित करने के लिए एक ठोस और व्यावहारिक कार्य योजना तैयार की जाए, ताकि भविष्य में इसका लाभ आम लोगों को मिल सके।

ये रहे उपस्थितः

निरीक्षण के दौरान नगर विकास एवं आवास मंत्री सुदिव्य कुमार, मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव अविनाश कुमार, नगर विकास विभाग के प्रधान सचिव सुनील कुमार, स्मार्ट सिटी के सीईओ सूरज कुमार, जीएम राकेश नंदकुलियार समेत कई अधिकारी मौजूद थे।

इसे भी पढ़ें

Ranchi Smart City: रांची स्मार्ट सिटी में बनेगा ईको, कम्युनिटी व रिक्रियेशन पार्क, जुडको ने तैयार किया प्रस्ताव


Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं