Gangraped: मेला से लौट रही नाबालिग के साथ 5 युवकों ने किया गैंगरेप, 4 गिरफ्तार

2 Min Read

Gangraped:

चाईबासा। पश्चिमी सिंहभूम जिले में एक नाबालिग बच्ची के साथ गैंगरेप की घटना सामने आई है। जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के मुण्डूई मैदान में बांदना पूजा के अवसर पर लगे मेले से घर लौट रही 11 वर्षीय नाबालिग बच्ची के साथ पांच युवकों ने दुष्कर्म किया। घटना की जानकारी मिलते ही जगन्नाथपुर पुलिस ने सख्ती दिखाई और चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

देर रात घटी घटनाः

यह घटना देर रात करीब 2:30 से 3:00 बजे के बीच की बताई जा रही है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में मुण्डूई गांव के बीडीओ सरदार, जकराज सरदार, छोटराय सरदार और कांदरकोड़ा गांव का रवि सरदार शामिल हैं। पुलिस फिलहाल सभी से पूछताछ कर रही है।

भाई के साथ मेला देखने गई थी पीड़िताः

जानकारी के अनुसार, पीड़िता अपने भाई के साथ मुण्डूई गांव में झूमर मेला देखने आई थी। मेले से लौटते समय रास्ते में कुछ युवकों ने उसे रोक लिया और उसके भाई को मारपीट कर भगा दिया। फिर उसके साथ दुष्कर्म किया। किसी तरह बच्ची घर पहुंची और परिजनों को पूरी बात बताई। परिजनों की सूचना पर पंचायत समिति सदस्य सुभाष लागुरी ने इसकी जानकारी जगन्नाथपुर अंचलाधिकारी मनोज मिश्रा और थाना प्रभारी को दी। इसके बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए बच्ची को मेडिकल जांच के लिए चाईबासा सदर अस्पताल भेजा।

इसे भी पढ़ें 

Mother rape: बेटे की हैवानियत, मां को पहले ‘चरित्रहीन’ बताया, फिर कमरे में बंद कर किया रेप

Share This Article
Exit mobile version