सीबीआई ने एचईसी में दी दबिश, 2 घंटे कागजात खंगाले [CBI raided HEC, searched documents for 2 hours]

IDTV Indradhanush
1 Min Read

रांची। सीबीआई की एक टीम शनिवार को एचईसी पहुंची। धुर्वा स्थित एचईसी मुख्यालय में सीबीआइ ने दबिश दी।

दो गाड़ी में सवार होकर सीबीआई की पांच सदस्य टीम एचईसी के मुख्य कार्यालय में करीब दो घंटे तक रही और कागजात खंगाले।

इसके बाद सीबीआई की टीम वापस लौट गयी। सीबीआई की टीम किस मामले को लेकर एचईसी मुख्यालय पहुंची थी, यह अब तक स्पष्ट नहीं हो पाया है।

हालांकि बताया जा रहा है कि सीबीआई की टीम फिर से एचईसी मुख्यालय आ सकती है।

बता दें कि सीबीआई की टीम जब मुख्यालय पहुंची तो उस समय एचईसी के कोई भी सीनियर अधिकारी ऑफिस में मौजूद नहीं थे।

इसे भी पढ़ें

एचइसी मजदूरो को मिला कांग्रेस का समर्थन, प्रबंधन बोला-राऊरकेला से आयेगा पैसा, तो मिलेगा वेतन

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं