CBI raid Sahibganj quarries: साहिबगंज में CBI का पत्थर खदानों पर छापा, कारोबारियों और अधिकारियों से पूछताछ

Anjali Kumari
2 Min Read

CBI raid Sahibganj quarries

साहिबगंज। साहिबगंज में सीबीआई लगातार कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में सीबीआई की टीम ने गढ़वा पहाड़ पहुंचकर संजय यादव ने पत्थर खदान का निरीक्षण किया। जांच के दौरान जिला खनन पदाधिकारी के.के. किस्कू भी मौके पर मौजूद रहे।

लीज से जुड़ी जानकारी ली

सीबीआई अधिकारियों ने खदान की स्थिति का जायजा लिया और संजय यादव से लीज से जुड़ी जानकारी ली। संजय यादव ने बताया कि उनकी खदान की लीज वर्ष 2022 में ही समाप्त कर दी गई थी। अधिकारियों ने मौके पर मौजूद सभी संबंधित दस्तावेजों की जांच की।

दाहू यादव के आवास पर भी पहुंची सीबीआइ

जांच के दौरान सीबीआई की एक टीम राजेश यादव उर्फ दाहू यादव के आवास पर भी पहुंची, लेकिन वहां कोई नहीं मिलने के कारण पूछताछ नहीं हो सकी।

जानकारी के अनुसार, सीबीआई ने कुछ बड़े पत्थर कारोबारियों और सदर एसडीओ अमर जान आइद को भी पूछताछ के लिए बुलाया है। सीबीआई की पांच सदस्यीय टीम अलग-अलग स्थानों पर जांच कर रही है। कुछ अधिकारी खदानों की जांच में लगे हैं, जबकि अन्य सर्किट हाउस में बुलाए गए लोगों से पूछताछ कर रहे हैं।

खनन कार्यालय में रिकॉर्ड की जांच

इसके साथ ही सीबीआई की टीम ने खनन कार्यालय पहुंचकर रिकॉर्ड और फाइलों की भी जांच शुरू कर दी है। लगातार हो रही कार्रवाई से जिले में प्रशासनिक अधिकारियों और कारोबारियों के बीच हलचल बनी हुई है।

Share This Article