UKSSSC paper leak case:
उत्तराखंड, एजेंसियां। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) की परीक्षा में हुए पेपर लीक प्रकरण की जांच अब केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) ने अपने हाथों में ले ली है। शुरुआती जांच में पता चला है कि एक परीक्षा केंद्र से प्रश्नपत्र के तीन पन्ने लीक हुए थे।
सीबीआई जांच शुरू
सीबीआई ने सितंबर में आयोजित UKSSSC स्नातक स्तरीय परीक्षा में हुई कथित गड़बड़ी के मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों के मुताबिक, उत्तराखंड के एडीजी (कानून एवं व्यवस्था) वी. मुरुगेसन ने बताया कि राज्य पुलिस द्वारा अब तक की गई जांच रिपोर्ट और सभी संबंधित दस्तावेज सीबीआई को सौंपे जा रहे हैं।
राज्य सरकार ने पहले इस मामले की जांच एसटीएफ को सौंपी थी, लेकिन कई आरोपियों और सबूतों के दूसरे राज्यों से जुड़ाव को देखते हुए केंद्र ने अब इसकी जिम्मेदारी सीबीआई को दी है।
इसे भी पढ़ें
JSSC CGL paper leak case: झारखंड हाईकोर्ट ने पांच आरोपियों को दी जमानत



