Fire in Bokaro: बोकारो के निजी स्कूल में आगजनी, परिसर में खड़ी तीन स्कूल बसें और एक वाहन जलकर खाक

2 Min Read

Fire in Bokaro

बोकारो। झारखंड के बोकारो जिले के पिंड्राजोरा थाना क्षेत्र में बीती रात एक निजी स्कूल में बड़ी आगजनी की घटना सामने आई है। अज्ञात अपराधियों ने गुरुकुल पब्लिक स्कूल के परिसर में खड़ी तीन स्कूल बसों और एक टाटा मैजिक वाहन में आग लगा दी, जिससे सभी वाहन पूरी तरह जलकर खाक हो गए। इस घटना में स्कूल को लाखों रुपये के नुकसान का अनुमान है।

CCTV कैमरों के तार काटे गए

स्कूल के निदेशक कृष्ण गोपाल पाण्डेय ने बताया कि रात करीब 10 बजे अपराधी स्कूल परिसर में घुसे। सबसे पहले उन्होंने सीसीटीवी कैमरों के तार काट दिए, ताकि घटना का कोई फुटेज रिकॉर्ड न हो सके। इसके बाद स्कूल के चौकीदार देवी लाल के कमरे और आवासीय कक्ष की कुंडी बाहर से बंद कर दी गई।

मिनटों में जलकर खाक हुए वाहन

इसके बाद अपराधियों ने परिसर में खड़े वाहनों में आग लगा दी। आग इतनी भीषण थी कि कुछ ही मिनटों में 55 सीटर, 53 सीटर और 43 सीटर स्कूल बसें तथा एक टाटा मैजिक वाहन पूरी तरह जल गए। ये वाहन रोजाना छात्रों के आवागमन में उपयोग होते थे, जिससे स्कूल की परिवहन व्यवस्था भी बुरी तरह प्रभावित हुई है।

पुलिस जांच में जुटी

घटना की सूचना मिलते ही पिंड्राजोरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस आसपास लगे अन्य सीसीटीवी कैमरों की मदद से अपराधियों की पहचान करने की कोशिश कर रही है। निदेशक कृष्ण गोपाल पाण्डेय ने बताया कि स्कूल के सभी वाहनों का बीमा कराया गया है, लेकिन इसके बावजूद इस घटना से स्कूल को गंभीर आर्थिक और व्यवस्थागत नुकसान हुआ है। उन्होंने प्रशासन से मामले की निष्पक्ष और गहन जांच की मांग की है।

Share This Article
Exit mobile version