Bihar engineering students: अब बिहार के इंजीनियरिंग छात्रों को मिलेगा AI–डेटा साइंस का ग्लोबल मौका

3 Min Read

Bihar engineering students

पटना, एजेंसियां। बिहार के इंजीनियरिंग और पॉलिटेक्निक कॉलेजों में पढ़ने वाले छात्रों के लिए बड़ी खुशखबरी है। बिहार अभियंत्रण विश्वविद्यालय (BEU) और राज्य तकनीकी शिक्षा बोर्ड (SBTE) ने नैसकॉम/आईटी–आईटीईएस सेक्टर स्किल्स काउंसिल (SSC) के साथ भारत सरकार समर्थित फ्यूचरस्किल्स प्राइकार्यक्रम के तहत एक समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किया है।

इस समझौते के तहत बिहार के सरकारी इंजीनियरिंग एवं पॉलिटेक्निक कॉलेजों के छात्रों को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI), डेटा साइंस, डेटा एनालिटिक्स, साइबर सिक्योरिटी और क्लाउड कंप्यूटिंग जैसी उभरती तकनीकों में वैश्विक मानकों के अनुरूप कौशल प्रशिक्षण का अवसर मिलेगा।

उद्योग से जुड़ेगा तकनीकी शिक्षा का सीधा संबंध

विज्ञान, प्रावैधिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग के मंत्री सुनील कुमार ने कहा कि ऐसे समझौते तकनीकी शिक्षा को सीधे उद्योग से जोड़ने में मदद करते हैं। उन्होंने बताया कि फ्यूचरस्किल्स प्राइम एक पूरी तरह वर्चुअल प्लेटफॉर्म है, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों और छोटे जिलों के छात्रों को भी वही गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण मिलेगा, जो बड़े शहरों और प्रतिष्ठित संस्थानों में उपलब्ध है।

ऑनलाइन कोर्स और वर्चुअल इंटर्नशिप का लाभ

मंत्री ने कहा कि विभाग राज्य के तकनीकी संस्थानों के विद्यार्थियों को उद्योग-संगत कौशल और बेहतर रोजगार अवसर देने के लिए प्रतिबद्ध है। हाल ही में INFLIBNET के साथ हुए समझौते से छात्रों को डिजिटल लाइब्रेरी और शोध सुविधाएं मिल रही हैं, जबकि इस नए MoU से उन्हें AI, डेटा एनालिटिक्स, साइबर सिक्योरिटी और क्लाउड कंप्यूटिंग में ऑनलाइन पाठ्यक्रम और वर्चुअल इंटर्नशिप का लाभ मिलेगा।

छात्रों को मिलेगा डीप-स्किलिंग का अवसर

विभागीय सचिव डॉ. प्रतिमा ने बताया कि बिहार के सरकारी अभियंत्रण और पॉलिटेक्निक कॉलेजों में पहले से ही उन्नत और उद्योग-संगत पाठ्यक्रम चल रहे हैं। इस MoU के बाद छात्र फ्यूचरस्किल्स प्राइम डिजिटल मंच पर फाउंडेशन कोर्स, डीप-स्किलिंग प्रोग्राम और वर्चुअल इंटर्नशिप से जुड़ सकेंगे, जिससे उनमें वैश्विक स्तर के कौशल विकसित होंगे।

इन अधिकारियों की रही मौजूदगी

समझौता ज्ञापन पर BEU की ओर से कुलसचिव डॉ. प्रदीप कुमार और नैसकॉम की ओर से मुख्य परिचालन अधिकारी डॉ. उपमिथ सिंह ने हस्ताक्षर किए। इस अवसर पर मंत्री सुनील कुमार, विभागीय सचिव डॉ. प्रतिमा, निदेशक अहमद महमूद, BEU के कुलपति प्रो. सुरेश कांत वर्मा सहित कई वरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Share This Article
Exit mobile version