Bahu Bazar flyover diversion
रांची। बहुबाजार फ्लाईओवर से सिरमटोली की ओर आने-जाने वाले रास्ते में 4 दिनों के लिए रूट डायवर्ट किया गया है। पाईप लाईन बिछाने के अलावा कनेक्टिंग फ्लाईओवर के बीच गडर चढ़ाने का काम होने की वजह से रूट डायवर्ट है। कोकर की ओर से फ्लाईओवर पर चढ़कर बहुबजार की ओर जाने वाले वाहनों को फ्लाईओवर से उतरकर सिरमटोली की ओर जाने की अनुमति नहीं होगी। ऐसे वाहनों को डायवर्ट कर बहुबाजार चौक होते हुए चुटिया थाने के बगल से सिरमटोली होकर गंतव्य की ओर जाना होगा।
फ्लाईओवर के नीचे से जाने की अनुमति नही
वहीं सिरमटोली चौक से बहुबाजार चौक की ओर जाने वाले वाहनों को फ्लाईओवर के नीचे से जाने की अनुमति नहीं होगी। ऐसे वाहन बहुबाजार चौक के पास फ्लाईओवर पर चढ़कर खादगढ़ा बस स्टैंड के पास रैंप से उतरकर अपने गंतव्य की ओर जा सकेंगे। ट्रैफिक एसपी ने रूट डायवर्ट करने का आदेश देते हुए इसका समुचित पालन करने का निर्देश दिया है।
बैरिकेडिंग हुई, साइनएज लगे, जवान भी तैनात
रूट डायवर्ट किए जाने के बाद वाहन सवारों को परेशानी न हो, इसके लिए ट्रैफिक पुलिस ने बैरिकेडिंग करा वहां साइनएज भी लगवाए हैं। इसके अलावा ट्रैफिक में अतिरिक्त जवानों की तैनाती की गई है। ड्यूटी में तैनात जवान को स्पष्ट निर्देश दिया गया है कि फ्लाईओवर से उतरने के बाद वहां जाम की स्थिति उत्पन्न ना हो, इसका विशेष ध्यान रखेंगे। वहीं कोई भी वाहन सवार डायवर्ट रूट में जाने से पहले टर्निंग पर रूकने का प्रयास करते हैं तो तुरंत आगे बढ़ाएंगे, ताकि पीछे से आने वाली गाड़ियों को परेशानी ना हो।











