Baba Baidyanath Dham: सावन में सजी बेलपत्र की अनोखी प्रदर्शनी, 21 मुखी बेलपत्र तक के हो रहे दर्शन

Juli Gupta
1 Min Read

Baba Baidyanath Dham:

देवघर। झारखंड के देवघर स्थित बाबा बैद्यनाथ धाम में श्रावण मास के अवसर पर बेलपत्र की अद्वितीय प्रदर्शनी शुरू हो गई है। यह प्रदर्शनी एक महीने तक मंदिर परिसर में लगी रहेगी, जिसमें पंडा समाज द्वारा संजोए गए दुर्लभ बेलपत्रों की प्रदर्शनी प्रस्तुत की जा रही है। शिवपुराण में उल्लिखित भगवान शिव के प्रिय बेलपत्रों को श्रद्धा से प्रदर्शित किया जाता है।

21 मुखी तक के बेलपत्र श्रद्धालुओं के आकर्षण का केंद्र:

सदियों से चली आ रही इस परंपरा में दो मुखी, तीन मुखी, चार मुखी से लेकर 21 मुखी तक के बेलपत्र श्रद्धालुओं के आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं। पंडा समाज के विशेष टोली द्वारा इन बेलपत्रों को घने जंगलों से एकत्र किया जाता है, जो खतरों से भरपूर होता है। इस प्रदर्शनी का महत्व न केवल धार्मिक है, बल्कि यह देवघर की सांस्कृतिक धरोहर का भी प्रतीक है।

Baba Baidyanath Dham 21 faced Belpatra were visible

इसे भी पढ़ें

Baba Baidyanath Dham: बाबा बैद्यनाथ धाम में बाबूलाल मरांडी ने की पूजा, झारखंड की खुशहाली के लिए की प्रार्थना 

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं