अंबा प्रसाद का बैंक एकाउंट फ्रीज, 15 परिवारिक सदस्यों के खाते भी फ्रीज [Amba Prasad’s bank account frozen, accounts of 15 family members also frozen]

IDTV Indradhanush
2 Min Read

रांची। दिल्ली स्थित एडजुडिकेटिंग अथॉरिटी ने पूर्व मंत्री योगेंद्र साव के पारिवारिक सदस्यों के नकद जमा वाले 15 बैंक खातों को फ्रीज कर दिया है। इन खातों में कुल 12.24 करोड़ रूपये नकद जमा है।

ईडी द्वारा दायर ओरिजनल एप्लिकेशन पर सभी पक्षों को सुनने के बाद अथॉरिटी ने यह आदेश दिया है।

एडजुकेटिंग अथॉरिटी के सदस्य ने अपने आदेश में कहा है कि जांच को सुगम बनाने के उद्देश्य से ईडी द्वारा छापेमारी के दौरान जब्त की गई सामग्री को उपकरणों और खातों में रखने की अनुमति दी जाती है।

ईडी की टीम ने अंबा प्रसाद और उनके करीबियों के ठिकानों पर छापेमारी के दौरान जब्त दस्तावेज, बैंक खातों सहित अन्य सामग्रियों को अपने पास रखने के लिए एडजुडिकेटिंग अथॉरिटी में आवेदन दिया था।

इन खातों में जमा हैं 12.24 करोड़ः

इसमें अंबा प्रसाद, उनके पिता योगेंद्र साव सहित अन्य की गतिविधियों का विस्तृत उल्लेख किया गया था।

इसके साथ ही यह भी कहा गया था कि योगेंद्र साव के पारिवारिक सदस्यों व व्यापारिक प्रतिष्ठानों के बैंक खातों में अलग-अलग अवधि में 12.24 करोड़ रूपये नकद की राशि जमा की गयी है।

एसकेएस इंटप्राइजेज और अष्टभुजी सिरामिक अंबा प्रसाद के भाई अंकित राज से जुड़ी संस्था है। मिलियन ड्रिम्स फाउंडेशन और वी कनेक्ट इंडिया का संबंध अनुप्रिया से है।

नकद जमा का उचित कारण नहीं बताया गयाः

अंबा प्रसाद ने भी अंबा प्रसाद फाउंडेशन बना रखा है। जांच के दौरान संबंधित पक्षों द्वारा नकद जमा का उचित कारण नहीं बताया जा सका।

ईडी ने अथॉरिटी में दायर अपने आवेदन में योगेंद्र साव के पारिवारिक सदस्यों सहित कुल 29 लोगों को प्रतिवादी बनाया था।

ईडी द्वारा दायर आवेदन के आलोक में एडजुडिकेटिंग अथॉरिटी ने सभी प्रतिवादियों को नोटिस जारी कर अपना अपना पक्ष रखने का निर्देश दिया था। अथॉरिटी के निर्देश पर सभी प्रतिवादियों ने अलग अलग पक्ष पेश किया था।

इसे भी पढ़ें

ईडी के सामने पेश हुई अंबा प्रसाद, कहा- बचपन से ही चुनौतियों का सामना करती आ रही हूं

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं