आलोक चौरसिया का आरोप: कांग्रेस नेता डाल्टनगंज में वन भूमि लूट में संलिप्त, सरकार पर भी निशाना [Alok Chaurasia’s allegation: Congress leader involved in looting forest land in Daltonganj, also targeted the government]

IDTV Indradhanush
2 Min Read

रांची। भा.ज.पा. विधायक आलोक चौरसिया ने मंगलवार को विधानसभा में एक गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि डाल्टनगंज में वन भूमि की लूट की जा रही है। उनका आरोप था कि कांग्रेस के एक नेता श्री कृष्णा संस्था के नाम पर वन भूमि का बंदरबांट करने में लगे हैं। चौरसिया ने कहा कि वह कांग्रेसी नेता वही हैं, जिनसे उन्होंने तीन बार चुनाव में जीत हासिल की थी।

चौरसिया सदन में भू राजस्व एवं निबंधन विभाग की अनुदान मांग के खिलाफ पेश किए गए कटौती प्रस्ताव पर बोल रहे थे। उन्होंने राज्य के भू राजस्व विभाग के कार्यालयों में भ्रष्टाचार के मामलों पर भी गंभीर चिंता व्यक्त की। उनका कहना था कि अंचल कार्यालयों में बिना रिश्वत के कोई काम नहीं होता है, और कर्मचारी तथा अधिकारी मिलकर लूट में संलिप्त हैं।

उन्होंने आरोप लगाया कि अधिकारी खुलकर कहते हैं कि यदि उन्होंने किसी से रिश्वत ली है तो उन्हें भी देना होगा। इसके अलावा, चौरसिया ने पथ निर्माण और खान विभाग में भी लूट के आरोप लगाए। राज्य में बढ़ते अपराधों पर चिंता व्यक्त करते हुए विधायक ने राज्य सरकार पर निशाना साधा और कहा कि सरकार को जनता की भलाई का काम करना चाहिए, न कि अपनी जेब भरने का।

इसे भी पढ़ें

माइनिंग कंपनी के गुंडागर्दी मामले की जांच विधानसभा कमेटी करेगी

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं