Air travel expensive Durga Puja: दुर्गा पूजा में हवाई यात्रा हुई महंगी, रांची-कोलकाता रूट पर किराया दोगुना

2 Min Read

Air travel expensive Durga Puja:

रांची। दुर्गा पूजा के मद्देनजर रांची से कोलकाता जाने वाले यात्रियों के लिए हवाई सफर महंगा हो गया है। 27 सितंबर से रांची से कोलकाता जाने वाले फ्लाइट्स का किराया सामान्य दर से दोगुना हो गया है। वहीं, पूजा समाप्ति के बाद 2 अक्टूबर से कोलकाता से रांची लौटने वाले विमानों का किराया दो गुना तक पहुंच गया है।

किराया दोगुना से भी ज्यादा महंगाः

ट्रैवल एजेंसियों के मुताबिक सामान्य दिनों में यह किराया जहां 2,800 से 3000 के बीच होता है, वहीं अब यह 5000 से 7000 रुपए तक जा पहुंचा है। यात्रियों का कहना है कि त्योहारी भीड़ और कम सीटों के कारण यह बढ़ोतरी हुई है। यात्रियों ने डीजीसीए और एयरलाइंस से इस पर संज्ञान लेने और किराया नियंत्रण करने की पहल करने की मांग की है।

प्रसिद्ध है कोलकाता की दुर्गा पूजाः

दुर्गा पूजा के लिए कोलकाता देशभर में अपनी भव्यता और सांस्कृतिक आयोजनों के लिए प्रसिद्ध है। हर साल लाखों श्रद्धालु और पर्यटक देश के कोने-कोने से कोलकाता पहुंचते हैं, जहां पंडालों की भव्य सजावट, पारंपरिक पूजा-विधि और सांस्कृतिक कार्यक्रम आकर्षण का केंद्र होते हैं।

इसे भी पढ़ें

Air India plane hijacked: एअर इंडिया विमान में हाईजैक की आशंका, कैप्टन की सतर्कता से टला बड़ा हादसा


Share This Article
Exit mobile version