AIIMS Deoghar: AIIMS देवघर ने जारी किया नया आधिकारिक ईमेल

Anjali Kumari
2 Min Read

AIIMS Deoghar:

देवघर। AIIMS देवघर ने अपने आधिकारिक संचार प्रणाली में बड़ा बदलाव करते हुए पुराना ईमेल आईडी office.aiimsdeoghar@gmail.com तत्काल प्रभाव से बंद कर दिया है। संस्थान ने एक आधिकारिक नोटिस जारी कर स्पष्ट किया है कि यह ईमेल अब किसी भी प्रकार के कार्य या संवाद में उपयोग नहीं किया जाएगा।इसके स्थान पर नया अधिकृत ईमेल आईडी admin@aiimsdeoghar.edu.in जारी किया गया है। अब से संस्थान से जुड़े सभी विभाग, शैक्षणिक और प्रशासनिक इकाइयां, अन्य संस्थान तथा आम जनता किसी भी आधिकारिक संपर्क के लिए इसी नए ईमेल पते का उपयोग करेंगे।

क्यों बदला गया ईमेल?

AIIMS प्रशासन के अनुसार सक्षम प्राधिकारी की स्वीकृति के बाद यह बदलाव संचार प्रणाली को और अधिक सुरक्षित, व्यवस्थित तथा पारदर्शी बनाने के उद्देश्य से किया गया है। पुराने ईमेल के उपयोग से होने वाली संभावित भ्रम या सुरक्षा संबंधी चिंताओं को दूर करने के लिए यह कदम आवश्यक माना गया।यह नोटिस Deputy Director (Admin) अभिक दास द्वारा जारी किया गया है, जिसमें कहा गया है कि नया ईमेल आईडी तुरंत प्रभाव से लागू हो चुका है। संस्थान ने सभी संबंधित पक्षों से अनुरोध किया है कि भविष्य में किसी भी आधिकारिक पत्राचार के लिए केवल नए ईमेल पते का ही उपयोग करें।

Share This Article