गैंगरेप के बाद अन्य दोस्तों को बुलाकर दरींदगी कराई दरींदों ने [After the gangrape, the brutes called other friends and got them brutalized]

IDTV Indradhanush
1 Min Read

खूंटी। खूंटी में नाबालिग छात्रा के साथ गैंगरेप की घटना सामने आई है। स्कूल से घर लौट रही नाबालिग लड़की के साथ 19 सितंबर को गैंगरेप की किया गया था।

पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों ने पूछताछ के दौरान अपने जुर्म कबूल कर लिए हैं।

आरोपियों ने बताया कि तीनों ने घटना को अंजाम दिया। इसके बाद अपने अन्य दोस्तों को भी फोन कर बुलाया था। वहां आने के बाद 3 अन्य युवकों ने भी बच्ची के साथ दुष्कर्म किया।

पीड़िता को छोड़कर भाग निकलेः

इसके बाद पीड़िता को नग्न अवस्था में छोड़ कर चले गए थे। पीड़िता किसी तरह अपने घर पहुंची और अपने परिजनों को घटना की जानकारी दी। इसके बाद परिजनों ने थाना में शिकायत दर्ज कराई।

इसे भी पढ़ें

चलती कार में तेज म्यूजिक बजा कर नाबालिग से गैंगरेप [Gang rape of minor by playing loud music in moving car]

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं