रांची के चान्हो में 1 लाख कैश जब्त [1 lakh cash seized in Ranchi’s Chanho]

IDTV Indradhanush
1 Min Read

चान्हो। झारखंड विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष बनाने के लिए झारखंड पुलिस जगह-जहग पर वाहन चेकिंग अभियान चला रही है। इसी क्रम में रांची के चान्हो थाना क्षेत्र के झिबरी मोड़ में चुनाव को लेकर बनाए गए चेकपोस्ट से पुलिस ने एक वयक्ति के पास से 1 लाख रुपये कैश बनामद किए हैं।

चान्हो थाना प्रभारी चंदन कुमार गुप्ता फिलहाल मामले की जांच कर रहे हैं। बरामद रुपये के संबंध में युवक से पूछताछ की जा रही है।

इसे भी पढ़ें

झारखंड विधानसभा चुनाव के दौरान तैनात किए जाएंगे 14,705 होमगार्ड जवान

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं