पलामू कल्याण विभाग का 2 लाख का चेक बनारस में हुआ कैश [Palamu Welfare Department’s cheque of Rs 2 lakh was cashed in Banaras]

IDTV Indradhanush
2 Min Read

मूल चेक पड़ा है विभाग में, जांच में जुटी पुलिस

पलामू। पलामू के कल्याण विभाग में हैरतअंगेज मामला सामने आया है। जब लोग नए साल के जश्न में डूबे हुए थे तभी विभाग के खाते से करीब दो लाख रुपए की अवैध निकासी कर ली गई। जबकि जिस चेक के जरिए बैंक से पैसे निकाले गए हैं वह चेक कल्याण विभाग के ऑफिस में पड़ा हुआ है।

दो चेक से हुआ फर्डीवाड़ाः

दो चेक से लगातार दो दिन पैसे निकालने का फर्जीवाड़ा हुआ है। दोनों चेक विभाग में कैंसिल चेक के रूप में मौजूद है। गलत तरीके से पैसा निकाले जाने का मामला सामने आने पर कल्याण पदाधिकारी सेवा राम साहू ने शहर थाना में एफआईआर दर्ज कराया है।

बैंक ने बताया बनारस के कैश हुआ चेकः

सेवा राम साहू ने संबंधित पंजाब नेशनल बैंक से जानकारी लिया तो बैंक ने बनारस के बैंक से चेक के कैश कराने की बात बताई। थाना प्रभारी इंस्पेक्टर देवव्रत पोद्दार का कहना है कि पुलिस मामले का अनुसंधान कर रही है। प्रथम दृष्ट्या चेक का क्लोनिंग करने का मामला लगता है। बैंक से इस संबंध में जानकारी जुटाई रही है।

यह है मामलाः

कल्याण विभाग के अंतर्गत आने वाले झारखंड राज्य आदिवासी सहकारी विकास निगम लिमिटेड का बैंक खाता पंजाब नेशनल बैंक में है। निगम के कार्यपालक पदाधिकारी सेवा राम साहू ने पुलिस को बताया कि 31 दिसंबर को चेक के माध्यम से 99 हजार 400 और एक जनवरी 2025 को 99 हजार 700 रुपए की निकासी चेक के माध्यम की गई है।

जिस चेक से रुपए निकाले गए हैं वह चेक निगम के पास मौजूद है और दोनों कैंसिल चेक है। बैंक खाता से रुपए गायब होने की जानकारी विभाग को घटना के तीन दिन बाद हुई। जिसके बाद कल्याण पदाधिकारी सेवाराम साहू ने एफआईआर दर्ज कराया।

इसे भी पढ़ें

पलामू में गैंगवारः पांडेय गिरोह के 2 सदस्यों की हत्या, 2 घायल

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं