जयराम महतो फिर विवादों में, JLKM के महिला नेता ने करीबी पर लगाया संगीन आरोप, दिया इस्तीफा [Jairam Mahato again in controversy, JLKM’s female leader made serious allegations against her close friend, resigned]

IDTV Indradhanush
3 Min Read

अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी को लेकर थाने में शिकायत दर्ज

बोकारो। डुमरी विधायक जयराम महतो की पार्टी के नेता और करीबी पर उनकी ही पार्टी के महिला नेता ने संगीन आरोप लगाया है। जेएलकेएम महिला मोर्चा की केंद्रीय महासचिव रजनी कुमारी ने अश्लील वीडियो वायरल करने करने के संबंध में थाने में शिकायत भी दर्ज कराई है।

जेएलकेएम की महिला नेता ने आरोप लगाया है कि वो डेको आउटसोर्सिंग कंपनी के गेट के सामने स्थानीय लोगों को नौकरी देने की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर थी। इसी दौरान जेएलकेएम के प्रधान महासचिव फरजान खान के नाम से एक पत्र जारी किया गया जिसमें उनका हस्ताक्षर नहीं था।

रजनी कुमारी ने आगे कहा कि उन्हे लगा कि ये फर्जी पत्र है, इसलिए उन्होने पत्र में हड़ताल खत्म करने के निर्देश को दरकिनार करके हड़ताल जारी रखा। फिर 17 जनवरी को जयराम महतो ने किसी और के नंबर से फोन कर हड़ताल खत्म करने को कहा। उन्होने कहा कि फरजान खान और सुनील मंडल जो पार्टी के केद्रीय प्रवक्ता है उनके पास आपका एक अश्लील वीडियो है, आप हड़ताल खत्म कर दे नहीं तो वीडियो वायरल हो जाएगा।

जेएलकेएम की महिला नेता ने आगे कहा कि इसके बाद वो फरजान खान के घर गई लेकिन वो वहां नहीं मिले फिर जयराम महतो ने अपने घर पर बुलाया। 17 जनवरी की रात को तोपचांची स्थित उनके घर वो गई तो वहां जयराम महतो ने कहा कि दीदी हम आपके साथ हैं। हम वायरल वीडियो और फोटो डिलीट कराने में हर संभव मदद करेंगे। इसके बाद जैसे ही वो बाहर निकली फरजान खान और सुनील मंडल उनके पास आये और आपत्तिजनक फोटो दिखाते हुए कहा कि मेरे साथ आकर सोना होगा, नहीं तो फोटो वीडियो वायरल कर देंगे।

धनबाद के इस थाने शिकायतः

जेएलकेएम की महिला नेता ने इसके बाद धनबाद के लोयाबाद थाने में इसको लेकर शिकायत दर्ज कराई। उन्होने कहा कि अभी तक एफआईआर नहीं हुआ है अब एफआईआर कराएंगे। इस संबंध में महिला नेता ने एक वीडियो भी जारी किया। हालांकि थाने में दी गई शिकायत और वीडियो माध्यम से जारी किये गए बयान में एक अंतर दिखा।

थाने में दिये गए शिकायत पत्र में उन्होने फरजान खान और सुनील मंडल पर साथ में वीडियो वायरल नहीं करने के एवज में साथ में सोने की बात कही, लेकिन जो बयान उन्होने वीडियो के माध्यम से जारी किया है उसमें ये बातें नहीं हैं। आरोप लगाने के बाद रजनी कुमारी ने पार्टी से इस्तीफा भी दे दिया।

इसे भी पढ़ें

केजरीवाल का नाम लेते ही, मीडिया पर क्यों भड़के जयराम महतो

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं