Teacher recruitment Jharkhand:
रांची। झारखंड में शिक्षा व्यवस्था को सशक्त बनाने की दिशा में सरकार ने एक बड़ा कदम उठाया है। राज्य के प्राथमिक और मध्य विद्यालयों में सहायक आचार्यों की बहाली प्रक्रिया अब अपने अंतिम चरण में पहुंच गई है। आगामी 6 नवंबर को सरायकेला में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा, जिसमें मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन स्वयं 7,330 सहायक आचार्यों को नियुक्ति पत्र सौंपेंगे।
सभी जिलों की काउंसलिंग पूरी, रिपोर्ट विभाग को भेजी गई
स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के अनुसार, राज्य के सभी जिलों से प्राप्त रिपोर्ट के आधार पर शिक्षकों की काउंसलिंग प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। कुल 7,330 अभ्यर्थियों के नाम फाइनल किए गए हैं। हालांकि, पूर्वी सिंहभूम जिले के अभ्यर्थी इस सूची में शामिल नहीं होंगे, क्योंकि वहां की काउंसलिंग प्रक्रिया अभी जारी है।
कक्षा 1 से 8 तक के लिए नियुक्ति
इन नियुक्तियों में कक्षा 1 से 5 तक के प्राथमिक शिक्षक और कक्षा 6 से 8 तक के भाषा, विज्ञान एवं सामाजिक विज्ञान विषयों के चयनित अभ्यर्थी शामिल होंगे। राज्य सरकार का उद्देश्य शिक्षा के बुनियादी ढांचे को मजबूत करना और विद्यालयों में शिक्षकों की कमी को दूर करना है।
कार्यक्रम की तैयारियां अंतिम चरण में
सरायकेला में होने वाले इस नियुक्ति पत्र वितरण समारोह की तैयारियां अंतिम चरण में हैं। विभाग ने यह सुनिश्चित किया है कि किसी भी जिले से आने वाले अभ्यर्थियों को कार्यक्रम स्थल तक पहुंचने में कोई असुविधा न हो। यह बहाली राज्य में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगी।
इसे भी पढ़ें
Teacher recruitment: सितंबर तक पूरी होगी शिक्षक नियुक्ति प्रक्रिया: जेएसएससी