Shibu Soren biography in schools:
रांची। झारखंड के स्कूली बच्चों को अब स्कूलों में दिशोम गुरु शिबू सोरेन की जीवनी पढ़ने को मिलेगी। राज्य का नया सकूली सिलेबस तैयार हो गया है। राज्य के स्कूली पाठ्यक्रम में दिशोम गुरु की गाथा को शामिल किया गया है। अगले वर्ष 2026 से स्कूलों में दी जाने वाली किताबों में अब शिबू सोरेन का चैप्टर भी शामिल रहेगा। स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के प्रस्ताव पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपनी मंजूरी दे दी है।
ड्रॉफ्ट को भी मिली मंजूरीः
शिक्षा विभाग द्वारा तैयार ड्राफ्ट को भी सरकार ने मंजूरी दे दी है। इससे जुड़े शैक्षणिक सामग्री का कंटेट भी तैयार कर लिया गया है।
दूसरी से 11वीं तक पढ़ने को मिलेगी गुरुजी की जीवनीः
दूसरी कक्षा से ग्यारहवीं कक्षा तक अलग-अलग तरह कहानियों के साथ में गुरुजी की जीवनी से जुड़े 10 अध्याय किताब में जोड़े जायेंगे। सबसे अधिक कक्षा आठवीं कक्षा की किताब में तीन अध्याय जोड़े जायेंगे। वहीं कक्षा 6 की किताब में दो अध्याय रहेंगे। इसके अलावा कक्षा दो, चार, सात, 9वीं व 11वीं में शिबू सोरेन से जुड़े एक-एक अध्याय की शिक्षा दी जाएगी।
सरकार से सहमति मिलने के बाद स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने इसे सिलेबस में शामिल करने की प्रक्रिया शुरू की है। इससे जुड़ी किताब छापने को लेकर अगले माह टेंडर की प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी।
सात सदस्यीय टीम ने तैयार किया सिलेबसः
पाठ्यक्रम फाइनल को फाइनल करने के लिए विभाग ने सात लोगों की टीम बनाई थी। जिसके बाद यह महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया है। इनमें मुख्य रूप से हिंदी, पर्यावरण विज्ञान, सामाजिक अध्ययन व राजनीति विज्ञान के विषयों को शामिल किया गया हैं।
इसे भी पढ़ें
Shibu Soren: झारखंड के स्कूलों में पढ़ाई जाएगी शिबू सोरेन की जीवनी