रांची। लोकसभा चुनाव को लेकर झारखंड पुलिस की ट्रेनिंग शुरू हो गई है। पुलिस मुख्यालय द्वारा सभी जिलों के एसपी को चुनाव से संबंधित ट्रेनिंग दी जा रही है।
उधर, झारखंड निर्वाचन आयोग भी अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुट गया है। बताया जा रहा है कि झारखंड के कुल 24 जिलों में से 15 जिलों के एसपी को बतौर एसपी चुनाव कराने का अनुभव नहीं है।
इसलिए भयमुक्त माहौल में चुनाव संपन्न कराने को लेकर जिलों के एसपी, एसएसपी के साथ लगातार समीक्षा बैठक की जा रही है।
चुनाव आयोग द्वारा जारी गाइडलाइन को लेकर कितनी तैयारियां हुई है और उनकी स्थिति क्या है, ये जानने के लिए रांची के बीएनआर होटल में गुरुवार को एक हाई लेवल समीक्षा बैठक हुई।
इसमें निर्वाचन आयोग के अधिकारियों के साथ-साथ चुनाव कार्यों में लगे राज्य के सभी आईजी, डीआईजी, डीसी, एसएसपी, एसपी सहित डीईओ और नोडल अधिकारी मौजूद रहे।
इसमें पुलिस मुख्यालय के कई अधिकारी और आईजी ऑपरेशन भी मौजूद रहे। बैठक का मुख्य उद्देश्य राज्य में भयमुक्त माहौल में चुनाव संपन्न कराना है।
साथ ही सुरक्षा, मतदान केंद्रों, संवेदनशील इलाकों और नक्सल प्रभावित इलाकों में शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव कराने को लेकर तैयारियों पर चर्चा हुई।
बता दें कि बीते तीन मार्च को राज्य के सभी रेंज आईजी, डीआइजी, एसएसपी/एसपी और डीएसपी को भी लोकसभा चुनाव को लेकर नोडल पदाधिकारी ने प्रशिक्षण दिया था। लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस को कई तरह की तैयारी करनी है।
लोकसभा चुनाव के दौरान लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति, खासकर नक्सली इलाकों में मतदान कैसे कराया जाये, पिछले दिनों चुनाव के दौरान किस तरह की गड़बड़ी का सामना करना पड़ा, किन इलाकों में कौन से नक्सली ग्रुप सक्रिय हैं और उनसे कैसे निपटना है इन सभी को लेकर चुनाव आयोग ने निर्देश जारी किये हैं। इसी आधार पर पुलिस अधिकारियों को ट्रेनिंग दी जा रही है।
इसे भी पढ़ें
सीएम चंपाई ने किया ऐलान, अगले 5 माह में 30 हजार युवाओं को देंगे सरकारी नौकरी