गढ़वा। गढ़वा-रंका विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक सत्येंद्र नाथ तिवारी को उग्रवादी संगठन जेजेएमपी के जोनल कमांडर के नाम पर धमकी दी गयी है।
फोन पर धमकी देने वाले ने खुद को जेजेएमपी का जोनल कमांडर पप्पू जी बताया है। पूर्व विधायक तिवारी ने बताया कि इस मामले की जानकारी तुरंत ही गढ़वा एसपी दीपक कुमार पांडेय को दे दी है। साथ ही, गढ़वा थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है।
उन्होंने बताया कि उनके मोबाइल पर अनजान नंबर से मिस्ड कॉल आया। सार्वजनिक जीवन में रहने के कारण उस मिस्ड कॉल नंबर पर उन्होंने कॉल बैक किया।
फोन रिसीव होने के बाद जवाब में फोन रिसीव करने वाले ने काफी सख्त लहजे में कहा कि मैं जेजेएमपी का जोनल कमांडर हूं। मेरा नाम पप्पू जी है।
आप हमें नहीं जानते हैं क्या? पूर्व विधायक ने बताया कि वह व्यक्ति आगे कुछ और बोलना चाहता था, तब तक मैंने जवाब दिया, मैं आपको बिल्कुल नहीं जानता हूं। यह कह कर अपना फोन कट कर दिया।
पूर्व विधायक ने आगे कहा कि मैं पूरे दावे के साथ तो नहीं कह सकता हूं पर गरीब गुरबा की लड़ाई लड़ने की वजह से कई सामंती ताकते और अपराधी प्रवृत्ति के लोग जो मेरे विरोधी हैं।
साजिश कर मेरा मर्डर करना चाहते होंगे। इस गीदड़ धमकी से यह सत्येंद्र तिवारी डरने वाला नहीं है।
हमारी लड़ाई जिन सामंती विचारधारा और अपराधियों के विरुद्ध शुरू से ही रही है, वह बदस्तूर जारी रहेगी।
इसे भी पढ़ें
चक्रवाती तूफान ‘रेमल’ का आया ताजा अपडेट, जानें कब होगा लैंडफाल