Monday, July 7, 2025

झारखंडः बदले जा सकते हैं कई IAS और IPS [Jharkhand: Many IAS and IPS can be changed]

फिलहाल 3 को छोड़ बाकी सभी डीसी रह सकते हैं यथावत

रांची। विधानसभा चुनाव से पहले झारखंड में कई IAS और IPS बदले जा सकते हैं। सरकार की तरफ से विधानसभा चुनाव की तैयारियां शुरू हो गई है।

राज्य में डीजीपी अजय कुमार सिंह को हटाकर अनुराग गुप्ता को नया डीजीपी बनाया गया है। इसके साथ ही अन्य अफसरों के ट्रांसफर की चर्चा को हवा मिल गई है।

सरकार हर जिले में अपनी पकड़ मजबूत करने के लिए हर संभव कदम उठाने जा रही है।

कई एसपी का हो सकता है ट्रांसफरः

चुनाव से कुछ महीने पहते डीजीपी का बदत दिया जाना इसके साफ संकेत है। अब तैयारी राज्य के दूसरे आईपीएस अधिकारियों को बदलने की है। इनमें ज्यादातर एसपी रैंक के अधिकारी हैं।

कुछ बड़े आईएएस अधिकारी के बदले जाने या फिर अतिरिक्त प्रभार दिये जाने की भी चर्चा है।

हालांकि अंदर से छन कर आ रही सूचनाओं के मुताबिक एक-दो को छोड़ सारे जिलों के डीसी यथावत रह सकते हैं। मतलब कुछ एक को छोड़ सभी डीसी अपनी जगह सुरक्षित है।

कुछ डीसी के बदले जाने की चर्चाः

किसी भी चुनाव में सबसे ज्यादा जिम्मेदारी डीसी की ही होती है, जो जिला के चुनाव प्रभारी भी होते हैं। इसलिए चुनाव के दौरान सरकार हमेशा जिलों में अपने भरोसेमंद लोगों को ही इस पद पर रखना चाहती है।

लोकसभा चुनाव के बाद कुछ डीसी को बदलने की बात चली थी। परंतु आयोग द्वारा वोटर पुनरिक्षण का काम जिलों में शुरू कर दिये जाने के कारण भी इसमें छेड़छाड़ नहीं की गई। यह काम 27 अगस्त तक होना है।

इस दौरान डीसी के ट्रांसफर के लिए निर्वाचन आधीग की अनुमति लेनी होगी। ऐसे में इन सारी प्रक्रियाओं से सरकार बचना चाहेगी। मतदाता सूची पुनरीक्षण का कार्य 27 अगस्त तक चलेगा।

सितंबर में लग सकती है आचार संहिताः

इधर चर्चा है कि मतदाता सूची पुनरीक्षण का काम पूरा होते-होते सितंबर आ जायेगा 15 सितंबर तक राज्य में आचार संहिता लग सकती है। इसलिए ज्यादातक डीसी फिलहाल अपने पद पर बने रह सकते हैं।

3 डीसी का लगभग हो गया कार्यकाल पूरा

निर्वाचन आयोग चुनाव के वक्त चाहता है कि जिले में ऐसे हों, जिनका कार्यकाल बाकी हो, यानी 3 साल न पूरे हुए हों। फिलहाल राज्य में 3 डीसी ही ऐसे हैं, जिनका 3 साल का कार्यकाल पूरा होनेवाला है।

इनमें गिरिडीह के डीसी नमन प्रियेश लकड़ा, लोहरदगा के डीसी वाघमारे प्रसाद कृष्ण और हजारीबाग की डीसी नैंसी सहाय शामिल हैं।

नमन प्रियेश और वाघमारे कृष्ण की पोस्टिंग 22 फरवरी 2022 और नैंसी सहाय की पोस्टिंग 26 फरवरी 2022 को हुई थी।

इसे भी पढ़ें

झारखंड सरकार के 9 अफसरों का ट्रांसफर, Sports Director सुशांत गौरव नपे 

Hot this week

Bariatu Housing Colony: बरियातू हाउसिंग कॉलोनी में मनचलों और नशेड़ियों से सब परेशान, एक धराया [Everyone is troubled by hooligans and drunkards in Bariatu...

Bariatu Housing Colony: रांची। बरियातू हाउसिंग कॉलोनी एवं यूनिवर्सिटी कॉलोनी...

झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण की अधिसूचना जारी [Notification issued for the second phase of Jharkhand assembly elections]

आज से नामांकन, 38 सीटों पर होगा मतदान रांची। झारखंड...

Violent protest: मेक्सिको में बढ़ते टूरिज्म के खिलाफ हिंसक प्रदर्शन [Violent protests against rising tourism in Mexico]

Violent protest: मेक्सिको सिटी, एजेंसियां। मेक्सिको सिटी के कई...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img