रांची। झारखंड जमीन घोटाले में 9 आरोपियों की मुश्किलें बढ़नेवाली हैं। ईडी ने अब उन पर शिकंजा कसने की तैयारी शुरू कर दी है। ईडी कोर्ट में हुई सुनवाई में एक बार फिर से 9 आरोपियों की मुश्किलें बढ़ गईं।
इन आरोपियों की हिरासत अवधि बढ़ा दी गई है। रांची के पूर्व डीसी छवि रंजन समेत कारोबारियों पर भी शिकंजा कसा है। रिम्स कर्मी अफसर अली, इम्तियाज अहमद और सद्दाम हुसैन समेत 9 की हिरासत अवधि बढ़ा दी गई है।
ईडी कोर्ट ने सेना के कब्जे वाली 4.55 एकड़ जमीन की फर्जी तरीके से खरीद-बिक्री करने के 9 आरोपियों पर शिकंजा कसा है।
इन आरोपियों पर कसा शिकंजाः
इससे पूर्व मामले में जेल में बंद नौ आरोपितों को वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से ईडी कोर्ट में पेश किया गया। अगली पेशी की के लिए दो जनवरी की तिथि निर्धारित की गई है।
कोर्ट ने छवि रंजन, कारोबारी अमित अग्रवाल, बड़गाईं अंचल के तत्कालीन राजस्व उप निरीक्षक भानु प्रताप प्रसाद, सेना के कब्जे वाली जमीन का फर्जी रैयत प्रदीप बागची की हिरासत अवधि बढ़ा दी है।
इसके अलावा रिम्स कर्मी अफसर अली, इम्तियाज अहमद, सद्दाम हुसैन, तलहा खान एवं फैयाज अहमद की हिरासत अवधि बढ़ा दी है। एक आरोपित दिलीप घोष जमानत पर है।
बता दें कि इस मामले में जमानत के लिए डीसी छवि रंजन ने पहले भी याचिका दायर की थी, जिसे ईडी कोर्ट और हाईकोर्ट ने पूरी तरह से खारिज कर दिया।
क्या है इनपर आरोपः
इन पर आपसी मिलीभगत से मूल दस्तावेजों में छेड़छाड़ कर, जालसाजी से रांची में जमीनों की खरीद-बिक्री के आरोपों की पुष्टि हुई थी। ईडी की चार्जशीट में बताया है कि भू-राजस्व विभाग के अधिकारियों की मिलीभगत से भू-माफियाओं के पक्ष में फर्जी तरीके से इन भूखंडों का नामांतरण किया गया है।
ईडी के अनुसार, रांची के बरियातू थाने में रांची नगर निगम ने सेना के कब्जे वाली जमीन के फर्जी रैयत पर जालसाजी कर जाली दस्तावेज पर दो-दो होल्डिंग लेने के मामले में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। उसी प्राथमिकी के आधार पर ईडी ने मामला दर्ज कर जांच की।
फोरेंसिक जांच में फर्जीवाड़ा का हुआ था खुलासा
अदालत की अनुमति से रजिस्ट्रार ऑफ एश्योरेंस कोलकाता और रांची के भू-राजस्व विभाग के मूल रिकार्ड की गुजरात के गांधी नगर स्थित फोरेंसिक साइंस निदेशालय से जांच कराई। इन दस्तावेजों की फोरेंसिक जांच में फर्जीवाड़ा साबित हुआ था।
इसे भी पढ़ें
Jharkhand Land Scam: पूर्व CM हेमंत सोरेन समेत अन्य आरोपियों की पेशी, न्यायिक हिरासत बढ़ी