दुर्ग, एजेंसियां : छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में एक इस्पात संयंत्र में पिघला हुआ लोहा गिरने से 24 वर्षीय एक मजदूर की मौत हो गई। पुलिस अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के रसमढ़ा गांव स्थित जे डी इस्पात लिमिटेड में काम करने के दौरान पिघला हुआ लोहा गिरने से मजदूर जितेंद्र भुइयां की मौत हो गई है।
वह झारखंड के प्रतापपुर के अघारा का रहनेवाला था और कंपनी में बॉडी मैन के रूप में काम करता था। मंगलवार रात अचानक कंपनी के फर्नेंस में ब्लास्ट हुआ। इससे बचने के लिए वह दूसरी ओर जा रहा था।
इसी बीच हड़बड़ाहट में वह दूसरे फर्नेंस में जा गिरा और उसकी मौत हो गयी। कर्मचारी की इस दर्दनाक मौत के बाद वहां हंगामा मच गया और कर्मचारी काम बंद कर मुआवजे की मांग को लेकर धरने पर बैठ गये।
बाद में मामला शांत हुआ। कंपनी ने मजदूर के परिजनों को मुआवजा देने का आश्वासन दिया है।
इसे भी पढ़ें
नोएडा की महिला इंजीनियर ने बेंगलुरु में दस लाख के 24 लैपटॉप चुराए, गिरफ्तार