स्टेनोग्राफर के इतने पदों पर होगी नियुक्ति, जानें पूरी डिटेल
रांची। अगर आप ग्रेजुएट हैं और सरकारी नौकरी की तलाश में हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। झारखंड हाईकोर्ट की ओर से स्टेनोग्राफर के 399 पदों पर भर्ती निकाली गयी है।
स्टेनोग्राफर पदों के लिए इच्छुक अभ्यर्थी 1 मार्च 2024 से आवेदन कर सकते है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 मार्च 2024 है।
इसके लिए इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट jharhandhighcourt.nic.in पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन प्रक्रिया पूरी कर सकेंगे।
अगर योग्यता की बात करें तो इस भर्ती में भाग लेने के लिए उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से स्नातक उत्तीर्ण होना चाहिए।
इसके साथ ही 80 शब्द प्रति मिनट स्टनोग्राफी स्पीड एवं 40 शब्द प्रति मिनट अंग्रेजी में टाइपिंग होनी चाहिए।
इसके लिए अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 21 वर्ष होनी चाहिए। वहीं अधिकतम आयु 35 वर्ष निर्धारित है। आरक्षित श्रेणी से आने वाले उम्मीदवारों को नियमानुसार छूट मिलेगी।
आवेदन पत्र भरने के साथ ही आपको निर्धारित शुल्क भी जमा करना है। अनरिजर्व, ईडब्ल्यूएस, बीसी 1 एवं बीसी 2 वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपये है। वहीं एससी एवं एसटी वर्ग के लिए 125 रुपये शुल्क निर्धारित है।
आवेदन करने के लिए सबसे पहले –
- आधिकारिक वेबसाइट jharhandhighcourt.nic.in पर जाएं।
- होमपेज पर झारखंड हाई कोर्ट भर्ती 2024 के लिंक पर क्लिक करें।
- एक नई विंडो खुलेगी, अपना लॉगिन विवरण दर्ज करें और सबमिट करें।
- आवेदन पत्र भरें और दस्तावेज अपलोड करें।
- आवेदन शुल्क का भुगतान करें और सबमिट करें।
- पृष्ठ डाउनलोड करें और आगे की आवश्यकता लिए उसका प्रिंटआउट लें।
इससे जुड़ी अन्य जानकारी के लिए आप इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं।
इसे भी पढ़ें