Minister Irfan Ansari:
रांची। झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी को एक बार फिर जान से मारने की धमकी मिली है। रविवार देर रात उनके मोबाइल नंबर पर अज्ञात नंबर – 7005758247 से कॉल आया। कॉल करनेवाले ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी। फोन करने वाले अज्ञात शख्स ने बेहद सख्त लहजे में कहा, “तुम बस इंतजार करो… तुम्हें बहुत जल्द उड़ा देंगे!
यह घटना तब हुई जब मंत्री अंसारी बोकारो में मौजूद थे। कॉल की जानकारी डॉ इरफ़ान ने पुलिस को दी। इस धमकी भरी कॉल के बाद, पूरे प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मच गया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए, सुरक्षा एजेंसियां तुरंत अलर्ट मोड में आ गई हैं और जांच शुरू कर दी गई है।
Minister Irfan Ansari: पुलिस जुटी जांच मेः
पुलिस ने बताया है कि धमकी देने वाले का पता लगाने के लिए कॉल डिटेल और लोकेशन की जांच की जा रही है। मंत्री इरफ़ान अंसारी की सुरक्षा और भी कड़ी कर दी गई है। यह पहली बार नहीं है जब किसी मंत्री को इस तरह की धमकी मिली हो। इसके पहले भी कई मंत्रियों को इस तरह की धमकी दी जा चुकी है।
इसे भी पढ़ें
Irfan Ansari: मंत्री इरफान के बयान पर बवाल, बीजेपी ने दी चुनौती