देवघर। मंत्री मिथिलेश ठाकुर और दीपिका पांडेय ने आज रविवार को राजकीय श्रावणी मेला 2024 का उद्घाटन किया। दोनों मंत्रियों ने दीप प्रज्वलित कर श्रावणी मेला का उद्घाटन किया।
इस मौके पर मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि राज्य सरकार ने अन्य धार्मिक जगह की तरह बाबा बैद्यनाथ में भी कॉरिडोर बनाने की योजना बनाई है।
उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि झारखंड सरकार ने पर्यटन विभाग के माध्यम से बाबा बैद्यनाथ कॉरिडोर बनाने का प्रस्ताव तैयार किया है, सरकार चाहती है कि अन्य धार्मिक जगह की तरह बाबा बैद्यनाथ धाम में भी कॉरिडोर बनें। इस दौरान उन्होंने देवघर वासियों से कॉरिडोर बनाने में सहयोग करने की अपील की है।
पांच सोमवारी वाला होगा इस बार का सावन
बताते चलें कि श्रावणी मेले की शुरुआत इस बार 22 जुलाई से हो रही है। जो कि 19 अगस्त तक चलेगा। इस बार खास बात ये है कि इस सावन में पांच सोमवारी पड़ रहा है।
ज्योतिष के दृष्टिकोण से यह काफी शुभ माना जाता है। देवघर में श्रावणी मेले को लेकर सारी तैयारियां हो चुकी है।
सीएम हेमंत सोरेन शनिवार को खुद पदाधिकारियों के साथ बैठक कर इसकी समीक्षा की। उन्होंने प्रशासन को सख्त निर्देश दिया है कि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी न हो। कोताही बरतने वाले अफसर पर सख्त कार्रवाई होगी।
इसे भी पढ़ें
मंत्री मिथिलेश ठाकुर और दीपिका पांडेय ने फीता काटकर श्रावणी मेला का किया शुभारंभ