Jharkhand government:
जमशेदपुर। केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह टाटानगर रेलवे स्टेशन पहुंचे। भाजपा कार्यकर्ताओं ने फूल-मालाओं के साथ उनका स्वागत किया। मौके पर गिरिराज सिंह झारखंड सरकार पर जम कर बरसे। कहा कि हेमंत सोरेन सरकार बांग्लादेशी मुसलमानों को विशेष मेहमान की तरह बुला रही है। राज्य में इन घुसपैठियों को बसाया जा रहा है।
Jharkhand government:सीएम पर लगाया वोट बैंक की राजनीति करने का आरोपः
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि इस कारण राज्य के आदिवासी, मूलवासी और स्थानीय लोग हाशिए पर जा रहे हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर वोट बैंक की राजनीति करने का आरोप लगाया। साथ ही कहा कि सरकार घुसपैठियों को बसाकर राज्य की जनसांख्यिकी बदलने की कोशिश कर रही है।
इसे भी पढ़ें
गिरिराज सिंह की छुट्टी बढ़ाने की मांग पर भड़की जदयू, दिया तीखा जवाब