रांची, एजेंसियां। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने शनिवार को संवाददाता सम्मेलन में बताया कि पिछले एक माह में 24 जिलों में 25 “संवाद आपके साथ” कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। इस दौरान संगठन की स्थिति पर महत्वपूर्ण चर्चाएँ हुईं।
चुनाव को लेकर समितियों की बैठकें जारी हैं और इसी कड़ी में 30 सितंबर को पूरे झारखंड के डेलिगेट्स, प्रखंड अध्यक्ष, जिला अध्यक्ष, विधायक, सांसद और मंडल अध्यक्षों की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई है।
इस बैठक में प्रदेश प्रभारी गुलाम अहमद मीर, सप्तगिरि शंकर उलका, सिरीबेला प्रसाद और छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल उपस्थित रहेंगे।
महात्मा गांधी की जयंती, 2 अक्टूबर, को अहिंसा दिवस के रूप में मनाया जाएगा, और इस अवसर पर चुनावी अभियान की शुरुआत की जाएगी।
गांधी जी के स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान चलाए गए आंदोलनों की चर्चा की जाएगी। इस दिन टाना भगतों का एक विशाल कार्यक्रम बीजूपाड़ा में सोमा टाना भगत की प्रतिमा के समक्ष आयोजित किया जाएगा।
सुबोधकांत सहाय ने बताया कि 2 अक्टूबर से अभियान की शुरुआत होगी, जिसमें चार टीमों का गठन किया गया है।
ये टीमें पहले चरण में उन क्षेत्रों में अभियान चलाएंगी, जहां पिछले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के उम्मीदवार थे। दूसरे चरण में गठबंधन उम्मीदवारों के लिए अभियान चलाया जाएगा
बंधु तिर्की ने घोषणा पत्र तैयार करने की प्रक्रिया के तहत पूरे प्रदेश में चौपाल लगाने की बात कही, जहां लोगों की राय ली जाएगी। उन्होंने कहा कि हर छह महीने में मेनिफेस्टो का सोशल ऑडिट किया जाएगा।
समिति 1 अक्टूबर को जमशेदपुर में चौपाल लगाएगी, और 4 अक्टूबर तक सभी जिलों से स्थानीय मुद्दों पर रिपोर्ट प्रस्तुत की जाएगी।
इसे भी पढ़ें
जेल में बंद पूर्व मंत्री आलमगीर आलम को कांग्रेस ने बनाया प्रचार समिति सदस्य