Surya Hansda encounter case:
रांची। झारखंड के गोड्डा जिले में पुलिस मुठभेड़ में मारे गए सूर्या नारायण हांसदा के एनकाउंटर मामले की जांच अब झारखंड सीआईडी (CID) करेगी। राज्य के पुलिस महानिदेशक (DGP) अनुराग गुप्ता के आदेश पर यह केस सीआईडी को सौंपा गया, और दुमका रेंज के सीआईडी डीएसपी को जांच अधिकारी नियुक्त किया गया।
मुठभेड़ की पूरी घटना:
गोड्डा पुलिस के अनुसार, 18 अगस्त को सूर्या हांसदा को देवघर जिले के नावाडीह गांव से गिरफ्तार किया गया था। गिरफ्तारी के बाद सूर्या को हथियार की बरामदगी के लिए रहड़बड़िया पहाड़ ले जाया जा रहा था, जहां उसने पुलिस से इंसास राइफल छीन ली और फायरिंग करते हुए भागने की कोशिश की। पुलिस का दावा है कि जवाबी कार्रवाई में सूर्या मारा गया।
सीआईडी जांच की दिशा:
सीआईडी अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट, बैलेस्टिक रिपोर्ट, और एफएसएल रिपोर्ट समेत अन्य साक्ष्य इकट्ठा करेगी और घटना के वक्त मौजूद पुलिसकर्मियों, अधिकारियों तथा गवाहों के बयान दर्ज करेगी। सीआईडी की जांच यह पता लगाने की कोशिश करेगी कि मुठभेड़ की स्थिति वास्तविक थी या नहीं।
इसे भी पढ़ें
Surya Hansda case: सूर्या हांसदा मामले की जांच कर लौटा दल, एनकाउंटर को बताया फर्जी