Jharkhand cabinet meeting:
रांची। झारखंड कैबिनेट की बैठक बधुवार यानी 24 सितंबर को होगी। बैठक रांची स्थित झारखंड मंत्रालय (प्रोजेक्ट भवन) के मंत्रिपरिषद कक्ष में दोपहर 3 बजे से होगी। इसकी अध्यक्षता मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन करेंगे। इस बैठक में कई महत्वपूर्ण सरकारी प्रस्तावों पर मुहर लग सकती है।
पेसा एक्ट पर लिया जा सकता है फैसलाः
बैठक में सबसे बड़ा एजेंडा पेसा कानून को लागू करने पर फैसला लिया जा सकता है। इस मुद्दे को लेकर मुख्यमंत्री ने पिछले दिनों कई विभागों के अधिकारों के साथ विचार-विमर्श भी किया था। बता दें कि पेसा एक्ट आदिवासी क्षेत्रों में ग्रामसभा को अधिक अधिकार देने के लिए बहुत महत्वपूर्ण है।
सारंडा वन क्षेत्र पर हो सकती है चर्चाः
हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने झारखंड सरकार द्वारा सारंडा वन क्षेत्र को अब तक सेंचुरी (संरक्षित क्षेत्र) घोषित न किए जाने पर नाराजगी जताते हुए राज्य के मुख्य सचिव को तलब किया है। ऐसे में यह क्यास लगाए जा रहें है कि आज की कैबिनेट की बैठक में इस मुद्दे पर भी विशेष चर्चा की जा सकती है।
महत्वपूर्ण होगी बैठकः
हेमंत कबिनेट की यह बैठक न केवल नीतिगत फैसलों के लिहाज से महत्वपूर्ण मानी जा रही है, बल्कि सुप्रीम कोर्ट की हालिया सख्ती को देखते हुए यह तय माना जा रहा है कि सरकार को अब जल्द प्रभावी कदम उठाने होंगे। वहीं ऐसा माना जा रहा है कि पेसा कानून को लागू करने से सरकार की आदिवासी क्षेत्रों में पकड़ मजबूत हो सकती है।
इसे भी पढ़े
PESA Rules: पेसा नियमावलीः सरकार ने हाईकोर्ट को बताया-डॉफ्ट तैयार, अब 9 अक्टूबर को सुनवाई