Monday, July 7, 2025

झारखंड भाजपा के दिग्गज तलाश रहे सुरक्षित ठिकाना ! [Jharkhand BJP stalwarts looking for safe haven!]

रांची। झारखंड में बीजेपी के बड़े नेता सुरक्षित ठिकाना तलाश रहे हैं। यकीन नहीं हो रहा न, पर सचमुच ऐसा ही है।

प्रदेश बीजेपी के बड़े नेता आगामी विधानसभा चुनाव के लिए सुरक्षित सीट की तलाश कर रहे हैं। दरअसल बीजेपी द्वारा कराये जा रहे सर्वें ने कई नेताओं की नींद उड़ा दी है।

ये सर्वे रिपोर्ट बता रही है कि किसकी किस सीट पर क्या स्थिति है। शायद यही कारण है कि ये नेता अपने लिए सुरक्षित ठिकाने की तलाश में हैं।

इसकी सुगबुगाहट तो पहले थी, पर कल हुई प्रदेश चुनाव समिति की बैठक में यह बात खुलकर सामने आ गई।

उम्मीदवार चयन को लेकर हुई इस बैठक में शुरुआती विचार-विमर्श और अन्य चुनाव तैयारियों पर चर्चा हुई।

प्रदेश बीजेपी की ओर से हर विधानसभा क्षेत्र से तीन से लेकर पांच उम्मीदवारों की लिस्ट बनाकर केंद्रीय चुनाव समिति को भेजी जाएगी। जिस पर अंतिम निर्णय केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में ही लिया जाएगा।

उम्मीदवार चयन के अलावा आजसू पार्टी समेत अन्य सहयोगी घटक दलों के साथ तालमेल, चुनाव प्रचार अभियान, जनसंपर्क अभियान, बूथ कमेटी को मजबूत बनाने समेत कई मुद्दों पर भी चर्चा हुई।

बीजेपी उम्मीदवार चयन को लेकर चार अलग-अलग सर्वे

बीजेपी की ओर से विधानसभा चुनाव को लेकर उम्मीदवारों की स्थिति, कार्यकर्ताओं और क्षेत्र के लोगों की इच्छा को समझने के लिए चार अलग-अलग सर्वे कराया जा रहा है।

पार्टी नेताओं का कहना है कि इसी सर्वे रिपोर्ट के आधार पर केंद्रीय नेतृत्व की ओर से उम्मीदवारों के नाम पर अंतिम फैसला लिया जाएगा।

बताया गया है कि इन चारों सर्वे के मानकों पर जो भी उम्मीदवार खरे उतरेंगे, उन्हें विधानसभा चुनाव में टिकट दिया जाएगा। बीजेपी इसी महीने 20 से 22 उम्मीदवारों की घोषणा कर सकती है।

बीजेपी की एसटी आरक्षित सीटों पर नजर

राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है बीजेपी की ओर से इस बार अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित 28 सीटों पर विशेष फोकस किया जा रहा है।

वर्ष 2019 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी इनमें से सिर्फ 2 सीटें ही जीत सकी और पार्टी को सत्ता से बाहर हो जाना पड़ा।

संथाल और कोल्हान क्षेत्र में बीजेपी को एक भी सीट नहीं मिली थी। इस बार कोल्हान क्षेत्र के दिग्गज नेता चंपाई सोरेन जेएमएम छोड़ कर बीजेपी में शामिल हो गए।

बाबूलाल-अर्जुन समेत कई नेता चाहते हैं सीटें बदलना

वर्ष 2019 के विधानसभा चुनाव में बाबूलाल मरांडी ने झारखंड विकास मोर्चा-प्रजातांत्रिक के उम्मीदवार के रूप में राजधनवार सीट से जीत हासिल की थी।

जबकि पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा इस बार खूंटी संसदीय सीट से चुनाव हार चुके हैं और उनके भी चुनाव मैदान में उतरने की चर्चा है।

अर्जुन मुंडा खरसावां विधानसभा सीट से पूर्व में विधायक रह चुके हैं। वहीं बीजेपी विधायक दल के नेता अमर कुमार बाउरी की चंदनकियारी विधानसभा सीट पर आजसू पार्टी की ओर से दावा किया जा रहा है।

ऐसे में बीजेपी के कई प्रमुख नेता इस बार दूसरी सीट से चुनाव मैदान में उतर सकते हैं। हालांकि अभी इसकी तस्वीर साफ नहीं हुई है।

हालांकि मिल रही अपुष्ट सूचनाओं के मुताबिक बाबूलाल मरांडी हजारीबाग सीट से चुनाव लड़ना चाहते हैं। वैसे भी यहां के विधायक रहे मनीष जायसवाल अब सांसद बन चुके हैं।

वहीं नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी की नजर कांके सीट पर गड़ी है। जबकि अर्जुन मुंडा खरसावां या खिजरी में अपने लिए संबावनाएं तलाश रहे हैं।

चुनाव समिति के सभी सदस्य बैठक में मौजूद रहे

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी की अध्यक्षता में हुई बैठक में असम सह चुनाव प्रभारी हिमंता बिस्वा सरमा, पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा और विधायक दल के नेता अमर कुमार बाउरी भी मौजूद थे।

इसके अलावा क्षेत्रीय संगठन महामंत्री नागेंद्र त्रिपाठी, प्रदेश संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह, राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ रवींद्र कुमार राय, विधायक नीलकंठ सिंह मुंडा, सांसद विद्युत वरण महतो, प्रदेश महामंत्री , सांसद आदित्य साहू, डॉ प्रदीप वर्मा, वरिष्ठ नेता बालमुकुंद सहाय, मनोज कुमार सिंह, श्याम नारायण दुबे, केदार हाजरा, आरती सिंह, गणेश तिवारी और पूर्व सांसद सुनील कुमार सिंह भी उपस्थित थे। बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव की दृष्टि से विचार विमर्श हुए।

इसे भी पढ़ें

झारखंड विधानसभा चुनाव में भाजपा का फोकस GYAN पर, जानें क्या हैं इसके मायने

Hot this week

Bariatu Housing Colony: बरियातू हाउसिंग कॉलोनी में मनचलों और नशेड़ियों से सब परेशान, एक धराया [Everyone is troubled by hooligans and drunkards in Bariatu...

Bariatu Housing Colony: रांची। बरियातू हाउसिंग कॉलोनी एवं यूनिवर्सिटी कॉलोनी...

झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण की अधिसूचना जारी [Notification issued for the second phase of Jharkhand assembly elections]

आज से नामांकन, 38 सीटों पर होगा मतदान रांची। झारखंड...

ट्रम्प ने नई पार्टी बनाने पर मस्क का उड़ाया मजाक, कहा- वे पटरी से उतरी बेकाबू ट्रेन हो गए [Trump mocked Musk for forming...

Donald Trump: वॉशिंगटन डीसी, एजेंसियां। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img