Jharia police arrested:
धनबाद। झरिया के बस्ताकोला टीओपी (टाउन आउट पोस्ट) में घुसकर हवलदार ललित यादव की पिटाई और तोड़फोड़ के मामले में झरिया पुलिस ने 4 महिलाओं समेत 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। सभी गिरफ्तार आरोपियों को जेल भेज दिया गया है। पुलिस ने इंडस्ट्री पहाड़ी, राइज एरिया और गोरखपुरिया कैंप कॉलोनी से इन सभी को गिरफ्तार किया।
इनकी हुई गिरफ्तारीः
गिरफ्तार आरोपियों में सागर भुइयां, आकाश पासवान, राजा पासवान, नरेश भुइयां, अखिलेश यादव, रामप्रवेश यादव, अनीता देवी, सरस्वती देवी, गौरी कुमारी उर्फ सुमन और गायत्री देवी शामिल हैं। इन पर कई धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है।
दो गुटों में हुई थी मारपीटः
यह घटना को उस वक्त हुई, जब बस्ताकोला में पति-पत्नी और तीसरे के बीच विवाद को लेकर दो गुटों में जमकर मारपीट हुई थी। बस्ताकोला टीओपी के हवलदार ललित यादव ने एक युवक को पकड़कर टीओपी लाने की कोशिश की। इससे नाराज सैकड़ो लोगों ने बस्ताकोला टीओपी पर हमला कर दिया। इन हमलावरों ने टीओपी में तोड़फोड़ की और हवलदार ललित यादव व उनके पुत्र की पिटाई भी कर दी।
इसे भी पढ़ें
Durga Puja immersion: दुर्गा पूजा विसर्जन के दौरान चाकूबाजी, सात युवक घायल