नई दिल्ली, एजेंसियां। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पूर्व विधानसभा क्षेत्र हरनौत के एक सब्जी विक्रेता के होनहार लड़के झंडू कुमार ने अपना ही नेशनल रिकार्ड तोड़कर यहां जारी खेलों इंडिया पैरा गेम्स 2025 में स्वर्ण पदक जीता है। केआईपीजी के पहले संस्करण में रजत पदक जीतने वाले झंडू ने अपना खेल करियर हरनौत से ही शुरू किया था और एक रोचक लेकिन संघर्ष भरे सफर के बाद वह गांधीनगर स्थित साई एनसीई पहुंचे और फिर मशहूर पैरा कोच राजिंदर सिंह रहेलू की देखरेख में अपनी प्रतिभा की चमक दिखानी शुरू कर दी।
जन्म से ही पोलियोग्रस्त हैं झंडू
28 साल के झंडू के दोनों पैर जन्म से ही पोलियोग्रस्त हैं। झंडू ने रविवार को जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम परिसर में स्थित वेटलिफ्टिंग हाल में 72 किग्रा कटेगरी में 206 किग्रा वजन के साथ अपना ही नेशनल रिकार्ड तोड़ा। इससे पहले झंडू ने नोएडा में 17-18 मार्च को आयोजित पैरा नेशनल चैंपियनशिप में 205 किग्रा वजन के साथ हरियाणा के सुधीर कुमार का 192 किग्रा का नेशनल रिकार्ड तोड़ा था।
झंडू 2017 से पहली बार खेलों में आए। शुरुआत में शाटपुट और डिस्कस थ्रो करते थे। साथ ही वह पावरलिफ्टिंग भी करते थे। तब तक झंडू को पैरा पावरलिफ्टिंग के बारे में पता नहीं था। एफ-55 कटेगरी में झंडू ने शाटपुट और डिस्क्स थ्रो में कई इवेंट्स में हिस्सा लिया औऱ सफलता भी अर्जित की लेकिन उनकी मंजिल कहीं और थी, लिहाजा किस्मत उन्हें उस ओर ले गई।
हर बार मैंने जीता स्वर्ण पदक
झंडू ने कहा कि जिला और राज्य स्तर पर मैंने शाटपुट और डिस्कस थ्रो में हिस्सा लिया। मुझे हर बार स्वर्ण पदक मिला। मुझे शुरुआत से जिम का शौक था। मसल बना हुआ था। पटना के पटलीपुत्र स्पोर्ट्स काम्पलेक्स में आयोजित एक राज्यस्तरीय चैंपियनशिप के दौरान किसी ने मुझे पावरलिफ्टिंग में हाथ आजमनने के लिए कहा। इसके बाद मेंने पावरलिफ्टिंग में एबल बाडी आय़ोजनों में भी हिस्सा लिया।
इसे भी पढ़ें