धनबाद। धनबाद जिले में चोरी की दो घटनाएं हुई हैं। बरवाअड्डा में ज्वलेरी दुकान का शटर तोड़ कर चोरों ने 15 लाख के जेवर चुरा लिए। वहीं धैया ठाकुरकुल्ही में चोरों ने मकान मालिक और किराएदार के आवास से 4.25 लाख की चोरी कर ली।
देर रात लोहारबरवा-टुंडी रोड स्थित निरंकारी ज्वेलर्स दुकान का चोरों ने ग्रील व शटर तोड़ कर चोरी की घटना को अंजाम दिया। दुकान मालिक महेश स्वर्णकार उर्फ मुन्ना ने बताया कि बुधवार को चोरी की जानकारी मिली।
लाकर को कटर मशीन से काटाः
पहुंचने पर देखा कि शटर आधा खुला था। चोरों ने लॉकर को कटर मशीन से काट कर उसमें रखे सोने के आभूषण, शोकेस में रखे चांदी के लॉकेट, पायल आदि जेवरात की चोरी कर ली।
पुलिस कर रही सीसीटीवी फुटेज की जांचः
महेश ने बताया चोर बांस की सीढ़ी की मदद से सीढ़ी रूम का दरवाजा खुले होने का फायदा उठाया। पुलिस दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे की जांच कर रही है। वहीं बुधवार शाम सिमलाटांड़ की झाड़ियों में चोरी गए आभूषणों के रैपर व बॉक्स फेंके हुए मिले।
महेश के मुताबिक मॉर्निंग वॉक पर निकले लोगों ने बताया कि 5-6 व्यक्ति चेहरा ढककर इसी रास्ते से सिमलाटांड़ की ओर जाते दिखे थे। दुकानदार की शिकायत पर पुलिस घटना की जांच कर रही है।
इसे भी पढ़ें