JEE Mains 2025 : ऐसे पा सकते हैं बेहतर स्कोर
नई दिल्ली, एजेंसियां। JEE मेन्स 2025 सेशन 2 एग्जाम NTA यानी नेशनल टेस्टिंग एजेंसी आयोजित कर रही है। परीक्षा 2 अप्रैल से शुरू हो गई है, जो 9 अप्रैल तक चलेगी। Btech और BE के पेपर 2, 3, 4, 7 और 8 अप्रैल को होंगे। वहीं 9 अप्रैल को BArch और BPlanning के पेपर होंगे।
JEE Mains 2025 : परीक्षा के दिन के लिए गाइडलाइंसः
• कैंडिडेट्स एग्जाम शुरू होने से कम से कम दो घंटे पहले एग्जामिनेशन सेंटर पर पहुंच जाएं।
• ड्रेस कोड, एग्जाम के दिन की गाइडलाइंस और JEE मेन्स से रिलेटेड सभी गाइडलाइंस आधिकारिक वेबसाइट से चेक कर लें।
• कैंडिडेट्स को वही फोटो ID कार्ड साथ लाना जरूरी है जो ऑनलाइन एप्लिकेशन में अपलोड किया था और एडमिट कार्ड में दिया गया है।
• एडमिट कार्ड पर दिए गए निर्देशों को अच्छी तरह पढ़ लें और एग्जाम के दौरान उनका सख्ती से पालन करें।
• कैंडिडेट्स एग्जामिनेशन हॉल खुलते ही अपनी सीट पर बैठ जाएं।
JEE Mains 2025 : ऑप्शन एलिमिनेशन का इस्तेमाल करेः
एलिमिनेशन मैथड से आपका टाइम बचेगा और सही जवाब सिलेक्ट करने के आपके चांसेज बढ़ जाएंगे। बेहतर मार्क्स स्कोर करने के लिए जरूरी नहीं कि आप पूरा प्रॉब्लम सॉल्व करें। आप लॉजिक, कॉमन सेंस, मैथ्स और पैटर्न्स के जरिए गलत आंसर्स को एलिमिनेट कर सकते हैं। अपना जवाब वेरिफाई करने के लिए फिजिक्स में आप डायमेंशनल एनालिसिस, इन-ऑर्गेनिक केमिस्ट्री में पीरियॉडिक ट्रेंड्स और मैथ्स में सब्स्टीट्यूशन इस्तेमाल कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें
2025 से JEE मेन्स एग्जाम पैटर्न में बदलाव, सेक्शन बी में ऑप्शनल क्वेश्चन खत्म