नई दिल्ली, एजेंसियां। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा आयोजित JEE मेन 2025 की परीक्षा के पहले ही दिन एक बड़ी तकनीकी खामी सामने आ गई। JEE मेन के पहले दिने की परीक्षा को तकनीकी दिक्कत होने के कारण कैंसिल कर दिया गया है।
जानकारी के अनुसार, 22 जनवरी को शुरू हुई JEE मेन सेशन-1 परीक्षा के दौरान बेंगलुरु के एक परीक्षा केंद्र पर तकनीकी समस्या के कारण 114 उम्मीदवारों को परेशानी का सामना करना पड़ा। इस कारण, उन छात्रों की परीक्षा को रि-शेड्यूल करना पड़ा।
इस दिन होगा रि-एग्जाम
NTA के बयान के अनुसार, बेंगलुरु के ईटैलेंट परीक्षा केंद्र में तकनीकी खराबी के कारण यह समस्या उत्पन्न हुई। इससे प्रभावित छात्रों की परीक्षा अब 28 या 29 जनवरी 2025 को दोबारा आयोजित की जाएगी। बता दें कि वर्तमान में JEE मेन 2025 की परीक्षा 22 जनवरी से 30 जनवरी तक आयोजित की जा रही है।
इस दौरान 29 जनवरी तक पेपर-1 (बीई/बीटेक) की परीक्षा होगी। जबकि 30 जनवरी को पेपर-2 (बीआर्च/बीप्लानिंग) के लिए परीक्षा होगी। यह परीक्षा 2 शिफ्टों में हो रही है – इसमें पहली शिफ्ट सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक। जबकि दूसरी शिफ्ट दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक होगी।
।NTA की उम्मीदवारों को सलाहः
NTA ने उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र पर समय से पहले पहुंचने और सभी जरूरी दस्तावेज़ों के साथ परीक्षा में शामिल होने की सलाह दी है। इसके साथ ही उम्मीदवारों को किसी भी तकनीकी या अन्य समस्याओं से बचने के लिए परीक्षा से संबंधित अपडेट के लिए NTA की आधिकारिक वेबसाइट पर ध्यान रखने को कहा गया है।
इसे भी पढ़ें
JEE Mains में 70-90 परसेंटाइल, नो टेंशन, देश के टॉप NITs में मिलेगा मौका, ये हैं देश के टॉप NITs