पटना। राज्यसभा में जदयू के नेता और पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय कुमार झा के द्वारा प्रदेश जदयू अध्यक्ष एवं सांसद खीरू महतो को राज्यसभा में पार्टी का संसदीय सचेतक नियुक्त किया गया है।
इस संबंध में उन्होंने भारत के उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ को पत्र भेजकर सूचना दी है।
प्रदेश जदयू नेताओं ने दी बधाई
खीरू महतो को राज्यसभा में पार्टी का संसदीय सचेतक नियुक्त होने पर प्रदेश जदयू नेताओं ने उन्हें बधाई दी है।
साथ ही पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष और राज्यसभा में पार्टी के नेता संजय कुमार झा के प्रति आभार प्रकट किया है।
जदयू नेता डॉ आफ़ताब जमिल, श्रवण कुमार, भगवान सिंह, सागर कुमार, पिंटू सिंह, संजय सिंह, दुष्यंत पटेल, आशा शर्मा, संतोष सोनी, अखिलेश राय, दीपनारायण सिंह, लालचन महतो, उपेंद्र सिंह एवं अन्य ने उन्हें बधाई दी है।
इसे भी पढ़ें
जदयू के पहले कार्यकारी अध्यक्ष बने संजय झा, कार्यकारिणी में उठी विशेष राज्य के दर्जे की मांग