पटना, एजेंसियां। JDU नेता केसी त्यागी ने कहा कि नीतीश कुमार एनडीए में बने रहेंगे।
केसी त्यागी ने जारी मतगणना के बीच कहा कि नीतीश कुमार कल प्रधानमंत्री मोदी से मिलकर पटना लौटे हैं।
हम अपने पुराने स्टैंड पर कायम हैं। JDU नीतीश कुमार के नेतृत्व में फिर एक बार NDA में अपनी आस्था का इज़हार करता है और हम NDA में ही बने रहेंगे।
बता दें कि इंडिया गठबंधन लोकसभा चुनाव में एनडीए को कड़ी टक्कर दे रहा है। बदले हुए परिदृश्य में जदयू की भूमिका महत्वपूर्ण हो गई है। जानकारों का मानना है कि नीतीश कुमार कोई नया स्टैंड ले सकते हैं।
शरद पवार ने इन नेताओं से बात की
कुछ देर पहले विपक्षी खेमे के बड़े नेता शरद पवार ने 2 बड़े नेताओं को फोन पर बात की है।
पवार ने आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और तेलुगू देशम पार्टी के प्रमुख चंद्रबाबू नायडू के साथ-साथ ओडिशा के मुख्यमंत्री और बीजू जनता दल के मुखिया नवीन पटनायक से बात की है।
एक गैरअधिकारिक खबर के अनुसार वे नीतीश कुमार के संपर्क में भी हैं। इस बीच त्यागी का ये बयान बीजेपी को राहत देने वाला साबित हो सकता है।
इसे भी पढ़ें
झारखंड में बीजेपी 8, कांग्रेस 2, जेएमएम 3 और आजसू 1 सीट पर आगे