नई दिल्ली, एजेंसियां। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 31 मार्च को मेरठ में रहेगे। यहां वह चुनावी रैली करेंगे। लोकसभा चुनावों के ऐलान के बाद पीएम की यह पहली रैली होगी।
पीएम मोदी और सीएम योगी के साथ मंच पर RLD प्रमुख जयंत चौधरी नजर आएंगे। 2014, 2019 के बाद ये तीसरा मौका है, जब PM वेस्ट यूपी से यूपी से चुनाव प्रचार की शुरुआत कर रहे हैं।
पीएम दोपहर 3.15 बजे मेरठ आलू शोध संस्थान के मैदान में बने हैलीपेड पर उतरेंगे। 4 बजे मंच पर आएंगे। अनुमान है कि पीएम को सुनने के लिए 2 लाख लोग पहुंचेंगे। Bjp ने रैली को भारत रत्न चौधरी चरण सिंह गौरव समारोह नाम दिया है।
इससे पहले शनिवार को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी मेरठ पहुंचे थे। यहां उन्होंने जनसभा स्थल पर तैयारियों का जायजा लिया। SGP 3 दिन से मेरठ में डेरा डाले हुए है। PM ट्रिपल लेयर सुरक्षा घेरे में होंगे।
मंच पर मोदी के साथ यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी, प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, क्षेत्रीय अध्यक्ष सहित लक्ष्मीकांत वाजपेयी होंगे।
इसके अलावा सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओपी राजभर, निषाद पार्टी के संजय निषाद और अपना दल की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल भी होंगी।
इसे भी पढ़ें
भारती हेक्साकॉम का IPO अप्रैल में खुलेगा, जाने कैसे और कितना निवेश करें