जया बच्चन धनखड़ से बोलीं- आपकी टोन ठीक नहीं
सभापति बोले- आप सेलिब्रिटी हों या कोई और, डेकोरम रखना होगा
नई दिल्ली, एजेंसियां। मानसून सत्र के 15वें दिन राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और सांसद जया बच्चन के बीच नाम को लेकर तीखी बहस हुई।
संसद में राज्यसभा की कार्यवाही के दौरान सपा सांसद जया बच्चन ने सभापति जगदीप धनखड़ की टोन पर आपत्ति जताई। धनखड़ ने सपा सांसद को जया अमिताभ बच्चन कहकर संबोधित किया था।
इस पर जया ने कहा- मैं कलाकार हूं। बॉडी लैंग्वेज समझती हूं। एक्सप्रेशन समझती हूं। मुझे माफ कीजिए, लेकिन आपके बोलने का टोन स्वीकार नहीं है। जया की इस बात से धनखड़ नाराज हो गए।
सभापति जगदीप धनखड़ ने कहा- आप अपनी सीट पर बैठ जाइए। आप जानती हैं कि एक एक्टर को डायरेक्टर कंट्रोल करता है। मैं हर दिन अपनी बात दोहराना नहीं चाहता। हर दिन मैं स्कूली शिक्षा नहीं देना चाहता।
सभापति जगदीप धनखड़ ने आगे कहा कि आप मेरी टोन पर सवाल उठा रही हैं। इसे बर्दाश्त नहीं करूंगा।
आप सेलिब्रिटी हों या कोई और, आपको डेकोरम बनाकर करना होगा। आप सीनियर मेंबर चेयर को नीचा दिखा रही हैं।
राज्यसभा अनिश्चितकाल के लिए स्थगित
बहस के बाद धनखड़ ने राज्यसभा अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दी। उधर, लोकसभा की कार्यवाही भी अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दी गई है।
इसे भी पढ़ें
पति अमिताभ का नाम जोड़ने पर भड़कीं जया बच्चन, बोलीं- क्या महिलाओं का कोई अस्तित्व और उपलब्धि नहीं