कहा- महिला क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए काम करेंगे
दुबई, एजेंसियां। 36 साल के जय शाह ICC के सबसे कम उम्र के चेयरमैन बन गए हैं। शाह ने न्यूजीलैंड के ग्रेग बार्कले की जगह ली।
वह ICC के 16वें, जबकि 5वें भारतीय चेयरमैन हैं। शाह ने कहा, ‘मैं क्रिकेट को ग्लोबली बढ़ाने के लिए काम करता रहूंगा। महिला क्रिकेट में और तेजी लाना हमारी प्राथमिकता है।’
शाह निर्विरोध ICC चेयरमैन चुने गए थे: ICC के चेयरमैन ग्रेग बार्कले का कार्यकाल 30 नवंबर को खत्म हुआ था। ICC ने 20 अगस्त को बताया था कि बार्कले तीसरा कार्यकाल नहीं लेंगे।
इसके बाद नए चेयरमैन के लिए आवेदन मांगे गए। जय के अलावा किसी ने नॉमिनेशन नहीं भरा। ऐसे में वे निर्विरोध चुन लिए गए।